AJMER NEWS: यहां एक ही जगह पर दिखेंगे दुनिया के सात अजूबे, पर्यटकों लगा रहता है तांता, ऐसे करें टिकट बुक
राजस्थान के अजमेर में आना सागर झील के किनारे सेवन वंडर्स नाम का पार्क बना है। यहां दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां बनाई गई हैं।
दुनिया में सात अजूबे हैं और भले ही इन्हें कम ही लोगों ने देखा हो, लेकिन इनके बारे में लगभग सभी जानते हैं। जो लोग इन अजूबों के बारे में जानते हैं, वे इन्हें अपने जीवन में एक बार जरूर देखना चाहेंगे। हालांकि, इन सात अजूबों को देख पाना हर किसी के लिए संभव नहीं है। लेकिन, राजस्थान के अजमेर में बने सेवन वंडर्स पार्क में इन सात अजूबों को एक साथ एक ही जगह देखा जा सकता है।
यह भी पढ़िए-
राजस्थान के अजमेर में आना सागर झील के किनारे सेवन वंडर्स नाम का पार्क बना है। यहां दुनिया के सात अजूबों की प्रतिकृतियां बनाई गई हैं। सात अजूबों में मिस्र का पिरामिड, एफिल टॉवर, पीसा की झुकी हुई मीनार, रोम का कोलोसियम, अमेरिका की स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी, क्राइस्ट द रिडीमर और आगरा का ताजमहल शामिल हैं। यहां का रात का नजारा देखने लायक होता है।
दरगाह और पुष्कर आने वाले पर्यटक सेवन वंडर्स देखने आते हैं।
सेवन वंडर्स पार्क को देखने के लिए पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। तीर्थयात्रा के बाद, हर दिन हज़ारों श्रद्धालु विश्व प्रसिद्ध सूफ़ी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर आते हैं। तीर्थ नगरी पुष्कर आने वाले पर्यटक अजमेर में स्थित सेवन वंडर्स पार्क भी देखने जाते हैं।
टिकट दरें और समय
अजमेर में स्थित सेवन वंडर्स पार्क में जाने के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के पर्यटकों के लिए 10 रुपये प्रति व्यक्ति और 18 वर्ष से कम आयु के पर्यटकों के लिए 5 रुपये प्रति व्यक्ति टिकट है। सेवन वंडर्स पार्क के खुलने का समय सुबह 11 बजे से रात 8.30 बजे तक है।