Baran News: देवली उनियारा में भाजपा प्रत्याशी के विरोध में युवक का हाईवोलटेज ड्रामा, तनाव का माहौल, देखें वीडियो
मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी धनराज को नीचे उतरने के लिए लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
देवली उनियारा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के चयन के बाद से ही क्षेत्र में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। हाल ही में उनियारा में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद अब देवली में भी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। घटना घाड थाना क्षेत्र के धुआं कलां की है, जहां भाजपा से जुड़े एक युवक धनराज पांचाल ने प्रत्याशी के विरोध में मोबाइल टावर पर चढ़कर अपना विरोध जताया।
इसे भी पढ़िये –
धनराज का कहना है कि पार्टी ने जनभावनाओं को दरकिनार करते हुए प्रत्याशी का चयन किया है, जिससे कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द प्रत्याशी बदला जाए, नहीं तो वह अपना विरोध जारी रखेंगे।
मोबाइल पर चढ़ा युवक
मोबाइल टावर पर युवक के चढ़ने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी धनराज को नीचे उतरने के लिए लगातार समझाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन खबर लिखे जाने तक धनराज टावर पर ही डटे हुए थे। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
धनराज पांचाल की मांग
देखना होगा कि भाजपा नेतृत्व इस मामले में क्या रुख अपनाता है और क्या धनराज पांचाल की मांगों पर कोई विचार किया जाता है या फिर ये मामला आगे और भी उग्र रूप धारण कर लेता है।
रिपोर्ट - सुधीर पाल