Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

जो आता वापस चला जाता,सड़क बनी युवाओं की शादी में रोड़ा,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

भरतपुर के नगला तुला गांव में कच्ची सड़क के कारण युवाओं की शादी में समस्याएं आ रही हैं । सड़क 12 गांवों को जोड़ती हैं, लेकिन बरसात में  ये कीचड़ और गड्ढों के पटी रहती है। जिस वजह से कोई भी अपनी बेटी इस गांव में नहीं देना चाहता। सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

जो आता वापस चला जाता,सड़क बनी युवाओं की शादी में रोड़ा,ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

राजस्थान में एक ऐसा गांव भी है। जहां युवा शादी के लिए तरस रहे हैं,आलम ये है कि लड़की वाले आते हैं लड़का देखकर वापस चले जाते हैं। यहां के युवा बीते कई सालों से घर बसाने का सपना देख रहे हैं लेकिन ये सच नहीं हो रहा है। कारण बेरोजगारी या फिर कोई अन्य दिकक्त नहीं बल्कि गावों को आपस में जोड़ने वाली सड़क है। दरअसल, भरतपुर ने नगला तुला की सड़क सालों से कच्ची है। जहां हर मौसम में कीचड़ और पानी भरा रहता है। वहीं बरसात में हालात और बुरे हो जाते हैं। इसी वजह से ग्रामीणों में आक्रोश हैं और उन्होंने गांव के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

ये भी पढ़ें- 

12 गांवों को आपस में जोड़ती सड़क

ग्राम पंचायत भवनपुरा के अंतर्गत आने वाले नगला गांव तुला गांव से होकर गुजरने वाली कच्ची सड़क लगभग 12 गांवों को एक-दूसरे से कनेक्ट करती है। बारिश मौसम में कीचड़ इतना ज्यादा हो जाता है कि लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि कभी इस सड़क को पक्का नहीं देखा। जब से गांव बसा तबसे किसी ने भी इस सड़क निर्माण नहीं हुऐ। स्थानीय भला क्या करें यही एक मात्र निकलने का रास्ता है। स्थानीयों का कहना है सड़क निर्माण के लिए कई बार हरी झंडी मिल चुकी है   बावजूद इसके रास्ते का नहीं बना। बारिश के मौसम में सड़क पर 3-4 फीट गहरे गड्ढे हो रहे हैं। जहां अक्सर बाइक-साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। गांव तक सही सड़क न होने के कारण गांव के युवाओं की शादी भी नहीं हो रही है। 

सड़क बनी युवाओं की शादी में बाधा

ग्रामीणों का कहना है कि सगाई-शादी के कई रिश्ते आते है लेकिन, गांव तक जाने वाली इस खस्ताहाल सड़क को देखकर हर कोई वापस लौट जाता है। गांव में अभी तक 40 से ज्यादा युवा कुंवारे बैठे हैं। जिनकी उम्र 34-40 के बीच में है। सड़क न बनने से युवाओं का घर नहीं बस पा रहा। कई बार जन प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन से सड़क की शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक इसका कोई भी समाधान नहीं निकला। इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणो ने एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया।