चूरू में राजस्थान न्यायिक सेवा चयनित अभ्यर्थियों का किया सम्मान, जिले का गौरव बढ़ाने वाले युवाओं को किया गया सम्मानित
चूरू जिला मुख्यालय के राम मंदिर में राजस्थान न्यायिक सेवा में नव चयनित अभ्यर्थियों के सम्मान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद राहुल कस्वां और कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और चयनित अभ्यर्थियों को शॉल, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
चूरू जिला मुख्यालय स्थित राम मंदिर में राजस्थान न्यायिक सेवा में नव चयनित अभ्यर्थियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चूरू लोकसभा सांसद राहुल कस्वां और राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया मुख्य अतिथि रहे। इस समारोह का आयोजन उन अभ्यर्थियों के सम्मान में किया गया, जिन्होंने राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चूरू जिले का नाम रोशन किया है।
ये भी पढ़ें-
चुरू के युवाओं ने अपनी योग्यता का दिया प्रमाण
सांसद राहुल कस्वां ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में चूरू के युवाओं ने हमेशा ही अपनी योग्यता का प्रमाण दिया है। उन्होंने नव चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इनकी सफलता समस्त जिले के लिए गर्व का विषय है और आने वाले विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह परंपरा यूं ही कायम रहेगी और चूरू के युवा अपने परिश्रम और प्रतिभा से आगे भी जिले का मान बढ़ाएंगे।
चुरू प्रतिभाओं का गण
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने भी इस अवसर पर अभ्यर्थियों की प्रशंसा की और कहा कि चूरू प्रतिभाओं का गढ़ है। उन्होंने इस सफलता को चूरू के विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि जिले के युवाओं में अपार संभावनाएँ हैं, जिनको निखारने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में पूर्व सभापति गोविंद महंसरिया और सभापति पायल सैनी ने भी उपस्थित होकर नव चयनित अभ्यर्थियों का हौसला बढ़ाया।
किसको किया गया सम्मानित
सम्मानित किए गए अभ्यर्थियों में डॉ. परमा चौधरी, अदिति फगेड़िया, आकांक्षा सैनी, पूनम अग्रवाल, सौरभ बंसल, वेदांत शर्मा प्रमुख रहे। सभी को शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, विधि अधिकारी महेंद्र सैनी, अय्यूब खान, दीलिप दीक्षित, प्रियंका स्वामी, पोषिता पंवार और मंजू लेखरा को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चूरू के गणमान्य व्यक्तियों, राजनेताओं, और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। संचालन प्रधानाचार्य मुकुल भाटी ने कुशलता से किया और कार्यक्रम का समापन उत्साह और सम्मान की भावना के साथ हुआ।