Dholpur News: भादो में भी जम कर बरस रहे मेघा, पार्वती बांध ने दिखाना शुरू किया रौद्र रूप, कई इलाकों में स्थिति खराब
धौलपुर शहर के जगन चौराहा, हरदेव नगर, कचहरी, तलैया, नगर परिषद रोड, सैपऊ रोड, बारी रोड, हुंडवाल नगर, उर्मीला विहार कॉलोनी, अयोध्या कुंज, रामनगर, दारा सिंह नगर, भोगीराम कॉलोनी सहित शहर की सड़कों पर जलभराव देखने को मिला है।
धौलपुर जिले में भादो माह में भी जम कर मेघ बरस रहे हैं। कल रात से रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर की सभी सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है और दुकानों में भी पानी घुस गया है। इसके अलावा निचली बस्तियों में भी पानी भर गया। नाले-नालियां जाम होने से पानी घरों में घुस गया। जिससे लोगों को पानी निकालने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़िये -
शहर के इन हिस्सों में भरा पानी
धौलपुर शहर के जगन चौराहा, हरदेव नगर, कचहरी, तलैया, नगर परिषद रोड, सैपऊ रोड, बारी रोड, हुंडवाल नगर, उर्मीला विहार कॉलोनी, अयोध्या कुंज, रामनगर, दारा सिंह नगर, भोगीराम कॉलोनी सहित शहर की सड़कों पर जलभराव देखने को मिला है।
पार्वती बांध ने दिखाना शुरू किया रौद्र रूप
धौलपुर जिले का पार्वती बांध फिर से अपना रौद्र रूप दिखाने लगा है। बारिश के कारण धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र सहित पार्वती बांध के जलग्रहण क्षेत्र में पानी की लगातार आवक जारी है। बांध का गेज बनाए रखने के लिए धौलपुर जल संसाधन विभाग चार गेट तीन-तीन फीट खोलकर पानी छोड़ रहा है। पार्वती बांध से पानी छोड़े जाने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है और पचास से अधिक गांवों में राजस्व कर्मियों को तैनात किया गया है।