Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का सवाई माधोपुर दौरा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

Education Minister Madan Dilawar's visit to Sawai Madhopur: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सवाई माधोपुर जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों संग बैठक भी की और वृक्षारोपण करने पर जोर दिया।

This browser does not support the video element.

Education Minister Madan Dilawar's visit to Sawai Madhopur: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर आज राजस्थान के वाई माधोपुर जिले के दौरे पर हैं।मदन दिलावर जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया । इस दौरान मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके पश्चात शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सीमेंट फैक्ट्री स्थित दुर्गा माता मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर परिसर में उन्होंने पौधारोपण किया और सभी लोगों को पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंत्री ने की बैठक

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर कलेक्टर खुशाल सिंह यादव भी मौजूद रहे। जिले के अधिकारियों से विकास योजनाओं पर वार्ता करने के साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों से उन्होंने शैक्षिक व्यवस्था को अधिक दुरुस्त करने पर विशेष जोर दिया। साथ ही प्रत्येक सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में पौधारोपण करने के दिशा निर्देश  दिए। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों के संदर्भ में नामांकन करने का निर्देश प्रदान किया। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बैठक में चेतावनी देते हुए भी कहा कि खराब रिजल्ट देने वाले विद्यालय में शिक्षकों के खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकेगी।

शिक्षा मंत्री ने पौधारोपण पर दिया जोर

 शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने विशेष रूप से पौधारोपण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी लोगो को अधिक से अधिक पौधे लगाने है और उनको पेड़ बनने तक पौधों का संरक्षण भी करना है। ,शिक्षा मंत्री में कहा कि आगामी 8 अगस्त को अमृत पर्यावरण महोत्सव मनाया जायेगा और अधिक से अधिक पौधरोपण किया जायेगा ,इन दौरान डॉक्टर किरोडी लाल मीणा के इस्तीफा देने के मीडिया के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस बारे में या तो डॉक्टर साहब बता सकते है या प्रदेश अध्यक्ष बता सकते है ।

बाइट- मदन दिलावर, शिक्षा मंत्री

रिपोर्ट- बजरंग सिंह