मानसिक रूप से बीमार युवती ने लगाई चंबल नदी में छलांग, 2 किलोमीटर दूर बरामद हुआ शव , एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर
इन दोनों कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण चंबल का बहाव बहुत तेज चल रहा है। इस कारण गोतखोर टीम को युवती का शव लगभग 2 किलोमीटर दूर से बरामद हुआ।
राजस्थान में कोटा के नयापुरा इलाके में एक युवती ने नयापुरा बड़ी पुलिया से चंबल नदी में छलांग लगा दी। सूचना पर नयापुरा थाना पुलिस और नगर निगम गोताखोर टीम मौके पर पहुंची। कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़े जाने के कारण चंबल का बहाव बहुत तेज चल रहा है। जिसके चलते कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद हो सका।
इसे भी पढ़े-
गमी में शामिल होने आयी थी मृतका
इन दोनों कोटा बैराज से चंबल नदी में पानी छोड़ा जा रहा है जिसके कारण चंबल का बहाव बहुत तेज चल रहा है। इस कारण गोतखोर टीम को युवती का शव लगभग 2 किलोमीटर दूर से बरामद हुआ। कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोर टीम ने मोटर बोट की मदद से युवती के शव को नदी से बाहर निकाला। शव निकाल कर नयापुरा थाना पुलिस को सौप दिया गया। जहां से शव एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक मृतका का नाम अंजली ऊर्फ निक्की है। वह मूल रूप से झालावाड़ की निवासी है और नयापुरा खाई रोड इलाके में अपने किसी रिश्तेदार की गमी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ आई हुई थी।
मानसिक रूप से बीमार थी युवती
अंजलि सुबह सवेरे जल्दी ही घर से निकल गई थी। परिजन भी उसकी तलाश कर रहे थे। मृतका अंजलि बीकॉम की स्टूडेंट थी। युवती ने छलांग क्यों लगाई वजह का पता नहीं चल सका है, उसका मानसिक बीमारी का इलाज भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।