Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur News: मंदिर दर्शन को गए दो भाई, एक की मिली लाश तो दूसरी की कोई खबर तक नहीं आई, छाया परिवार में मातम

जयपुर के शास्त्रीनगर में 1 सितंबर 2024 को दो सगे भाई, राहुल और आशीष पाराशर, नाहरगढ़ पहाड़ी पर ट्रैकिंग के दौरान लापता हो गए। घने जंगलों में रास्ता भटकने के बाद, आशीष की लाश 2 सितंबर को मिली, लेकिन राहुल का कोई सुराग नहीं मिला। 

Jaipur News: मंदिर दर्शन को गए दो भाई, एक की मिली लाश तो दूसरी की कोई खबर तक नहीं आई, छाया परिवार में मातम

जयपुर का शास्त्रीनगर क्षेत्र 1 सितंबर 2024 को एक दर्दनाक और रहस्यमय घटना का गवाह बना था। बीते रविवार की सुबह करीब 6 बजे, दो सगे भाई राहुल (23 साल) और आशीष पाराशर एडवेंचर और ट्रैकिंग के इरादे से नाहरगढ़ पहाड़ी की ओर रवाना हुए थे। सुनसान और जंगली रास्ते पर दोनों धीरे-धीरे बढ़ते रहे, लेकिन अचानक रास्ता भटक गए और दोनों अलग हो गए थे।

ये भी पढ़े-

घने जंगलों में मोबाइल नेटवर्क की कमी के कारण दोनों भाई संपर्क से बाहर हो गए थे। इसके बाद आशीष ने दोपहर 12 बजे घर पर संपर्क किया और राहुल से बिछड़ने की सूचना दी थी। इसके कुछ समय बाद, राहुल ने भी परिजनों से संपर्क किया, लेकिन फिर भी उनको कोई मदद नहीं मिली। इस पर चिंतित परिजनों ने शास्त्रीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उन्हें ब्रह्मपुरी थाने भेज दिया गया। अंततः, डीसीपी के संज्ञान में आने पर सिविल डिफेंस की टीम को तैनात किया गया।

बीते रविवार की शाम से पुलिस ने नाहरगढ़ पहाड़ियों पर लापता भाइयों की खोज शुरू की। 2 सितंबर को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाश जारी रखी, और जंगलों में आशीष की मृतक लाश मिली, लेकिन राहुल का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने भी सर्च ऑपरेशन में भाग लिया। हेलीकॉप्टर, ड्रोन, और डॉग स्क्वाड की मदद से दिन-रात तलाशी की गई, लेकिन राहुल का पता नहीं चला।

जयपुर एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश विश्नोई ने बताया कि आशीष की मौत उस बिंदु पर हुई जहां राहुल से उसका संपर्क खत्म हुआ था। आशीष ने राहुल को कई बार कॉल किया, लेकिन संपर्क नहीं हुआ। पुलिस फिलहाल हर पहलू पर ध्यान दे रही है, जिसमें दोनों भाइयों की नौकरी और किसी लड़की से बातचीत की बात भी शामिल है। आशीष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर के पिछले हिस्से पर चोट के निशान मिले हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि मौत हादसे से हुई या उसकी हत्या की गई थी।

पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है, जो विभिन्न एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। दोनों भाइयों की गुत्थी सुलझाना जयपुर पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है, और अब यह देखना बाकी है कि इस रहस्यमय मामले का हल कैसे निकलेगा।