Jaipur News: सरकारी स्कूल में मिलने वाली साइकिलों का होगा भगवाकरण, मंत्री दिलावर ने बताई बड़ी वजह, जानकर हो जाएंगे दंग
इस वर्ष भी स्कूली बालिकाओं को साइकिल वितरित की जायेगी। लेकिन इस बार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि छात्राओं को भगवा रंग की साइकिलें बांटी जाएंगी। हालांकि इस घोषणा पर भगवा रंग को लेकर भी सवाल उठे, जिस पर मदन दिलावर ने भगवा रंग को लेकर वजह बताई।
राजस्थान में सरकारी स्कूलों में छात्राओं को मुफ्त साइकिल वितरण की योजना एक दशक से भी ज्यादा समय से चल रही है। इस योजना से बहुत लाभ हुआ है, जिससे सरकारी स्कूलों से दूर रहने वाली छात्राओं को न केवल वापस सरकारी स्कूलों से जोड़ा गया है, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का मौका भी मिला है। विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल मिलने से उनका शिक्षा के प्रति लगाव भी बढ़ा है। योजना के तहत शासकीय विद्यालयों की कक्षा 9वीं तक की छात्राओं को निःशुल्क साइकिलें उपलब्ध करायी जा रही हैं। ताकि उन्हें स्कूल पहुंचने में कोई दिक्कत न हो।
इसे भी पढ़िये -
अब वितरित होगी केसरिया साइकिल
इस वर्ष भी स्कूली बालिकाओं को साइकिल वितरित की जायेगी। लेकिन इस बार शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने घोषणा की है कि छात्राओं को भगवा रंग की साइकिलें बांटी जाएंगी। हालांकि इस घोषणा पर भगवा रंग को लेकर भी सवाल उठे, जिस पर मदन दिलावर ने भगवा रंग को लेकर वजह बताई।
मंत्री दिलावर ने बताई वजह
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, इससे पहले भी राजस्थान में भगवा साइकिलें बांटी जाती रही हैं। लेकिन कांग्रेस ने इसका रंग बदलकर काला कर दिया। केसरिया रंग में वापस जाने का कारण यह है कि यह रंग शौर्य और वीरता का प्रतीक है। यह रंग देश की आजादी के लिए लड़ने वाले क्रांतिकारियों से जुड़ा है। केसरिया रंग अग्नि देवता और सूर्य के प्रकाश का भी प्रतीक है। इसलिए साइकिल का भगवाकरण किया जा रहा है।