Jaipur News: RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली ये सफलता, कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दी बधाई
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी और दूरदर्शी मार्गदर्शन में यह हमारे फाइनेंशियल लीडरशिप की मजबूती और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उल्लेखनीय उपलब्धि को दर्शाता है।
राजस्थान सरकार में उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरी बार वैश्विक स्तर पर "ए प्लस" रेटिंग मिलने पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
इसे भी पढ़िये -
शक्तिकांत दुनिया के टॉप बैंकर चुने गए
उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक भारतीय के लिए के लिए गर्व का क्षण है। शक्तिकांत दास दूसरे वर्ष भी दुनिया के टॉप बैंकर चुने गए हैं। उन्हें ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स 2024 “ए+” रेटिंग मिली है। महंगाई पर नियंत्रण, इकोनॉमिक ग्रोथ गोल, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर की मैनेजमेंट के आधार पर बैंकर्स को ‘ए’ से ‘एफ’ के पैमाने पर रेटिंग मिलती है। वैश्विक स्तर के तीन टॉप केंद्रीय बैंकरों की लिस्ट में शक्तिकांत दास का नाम शीर्ष पर है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रेरणादायी और दूरदर्शी मार्गदर्शन में यह हमारे फाइनेंशियल लीडरशिप की मजबूती और विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में उल्लेखनीय उपलब्धि को दर्शाता है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास को लगातार दूसरे साल अमेरिकी पत्रिका 'ग्लोबल फाइनेंस' ने वैश्विक स्तर पर शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। आरबीआई ने 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, ''यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि लगातार दूसरे साल RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को 'ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024' में 'A+' रेटिंग दी गई है।'' दास को उन तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में टॉप स्थान दिया गया है जिन्हें 'A+' रेटिंग दी गई है।