Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Jaipur: SOG ने फर्जी डिग्री मामले में किया स्टिंग ऑपरेशन, आरोपी हुए गिरफ्तार

एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि चूरू निवासी सुभाष पूनिया उसके बेटे परमजीत और सरदारशहर मिवासी दलाल प्रदीप कुमाप को गिरफ्तार किया

Jaipur: SOG ने फर्जी डिग्री मामले में किया स्टिंग ऑपरेशन, आरोपी हुए गिरफ्तार

Rajasthan: फर्जी डिग्री मामले में पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन विंग ने एक बड़ा खुलासा किया है। कुछ दिनों पहले जब पुलिस को सूचना मिली की कुछ लोग एक संगठित गिरोह के रूप में फर्जी डिग्रियां बेचने का धंधा करते हैं। आरोपी 50 हजार रुपए में फर्जी डिग्री बनाकर बेच रहे थे। एसओजी (SOG)की टीम ने एक शिकायत पर इस मामले का खुलासा किया। एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि चूरू निवासी सुभाष पूनिया उसके बेटे परमजीत और सरदारशहर मिवासी दलाल प्रदीप कुमाप को गिरफ्तार किया

 फर्जी खेल प्रमाण पत्र सहित कई अन्य डिग्री बेची

आरोपी परमजीत धौलपुर के बसेड़ी स्थित राउमा विद्यालय गुर्जा में पीटीआई है। सूचना मिली कि आरोपी सुभाष अपने साथियों के साथ मिलकर कई यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री, फर्जी खेल प्रमाण पत्र फर्जी मेडल और फर्जीवाड़ा कर बैकडेट में एडमिशन करवाने का भी काम करता है।

कर्मचारियों से सत्यापन

पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी अपने बेटे के जरिए फर्जी डिग्री व प्रमाण पत्र का शिक्षा विभाग के कुछ स्टाफ व यूनिवर्सिटी के प्रबंधन से करके करवा लेता है। उसके बाद अलग-अलग यूनिवर्सिटी की डिग्रियां छपवाते और हस्ताक्षर व मुहर लगाकर लेने वाले को बेच देते थे।