Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

सचिन पायलट ने सत्ताधारी पार्टी की कम हुई लोकसभा सीटों पर दी राजीव गांधी की मिशाल, बोले भाजपा को करना चाहिए आत्ममंथन

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट में भारतीय जनता पार्टी की कम हुई सीटों पर पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ ही शोर है। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हाल ही में जयपुर में सत्ताधारी पार्टी को राजीव गांधी का उदाहरण दिया और आत्मचिंतन का सुझाव दिया।

This browser does not support the video element.

लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट में भारतीय जनता पार्टी की कम हुई सीटों पर पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ ही शोर है। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने हाल ही में जयपुर में सत्ताधारी पार्टी को राजीव गांधी का उदाहरण दिया और आत्मचिंतन का सुझाव दिया।

राजीव गांधी का उदाहरण देकर सचिन ने बीजेपी को दी ये नसीहत

सचिन पायलट ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी को आत्मचिंतन करना चाहिए। सन् 1989 में जब राजीव गांधीजी प्रधानमंत्री थे, चुनाव हुआ था, तो उनके पास, वो अकेले ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिनके पास 400 सांसद थे, लेकिन 1989 के चुनाव में हम लगभग 200 पर आ गए थे। उस समय राष्ट्रपति ने राजीव जी को कहा कि आप सबसे बड़ा दल हैं, आप सरकार बनाइए। तब राजीव जी ने कहा था, हमारी पार्टी सबसे बड़ा दल जरूर है, लेकिन ये जनादेश मेरे खिलाफ है, क्योंकि मेरा संख्या बल कम हुआ है। ऐसे में उन्होंने सरकार बनाने से मना किया, उसके बाद अगले दल को राष्ट्रपति ने सरकार बनाने का मौका दिया गया।'

बीजेपी को आत्ममंथन की जरुरत

इसके बाद सचिन पायलट ने बीजेपी को आत्ममंथन का सुझाव दिया और कहा, 'वो नैतिकता का परिचय दिया था, क्योंकि सरकार में होने के बावजूद, सबसे बड़ा दल होने के बावजूद, उनको लगा कि जनता ने मेरे सांसद कम किए हैं, इसलिए मैं सरकार बनाने के लिए अभी तैयार नहीं हूं। ये उस समय की बात थी, आज परिस्थिति बदल चुकी है। अंत में क्या होगा में नहीं जानता हूं लेकिन इस चुनाव का जो संदेश है, निश्चित रूप से भाजपा और एनडीए के खिलाफ रहा है।'

आपको बता दें, लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी 240 लोकसभा सीटों के साथ सबसे बड़ा दल बनकर उभरी है, वहीं NDA को 293 सीटों के साथ बहुमत मिल गया है। पिछले चुनाव के मुकाबले भाजपा को इस बार 63 सीटें कम मिली हैं, इसी वजह से सचिन पायलट ने राजीव गांधी का उदाहरण देते हुए जनादेश को भाजपा के खिलाफ बताया है।