Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Kota News: दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद बिरला पहली बार पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र, ऐसे हुआ स्वागत

दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र और गृहनगर कोटा बूंदी क्षेत्र में पहली बार पहुंचे हैं।ओम बिरला आज लगभग 10:30 बजे हिंडोली में कॉलेज ग्राउंड पर बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे। 

Kota News: दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद बिरला पहली बार पहुंचे अपने संसदीय क्षेत्र, ऐसे हुआ स्वागत

दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद ओम बिरला अपने संसदीय क्षेत्र और गृहनगर कोटा बूंदी क्षेत्र में पहली बार पहुंचे हैं। ओम बिरला आज लगभग 10:30 बजे हिंडोली में कॉलेज ग्राउंड पर बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे। जहां ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और पूर्व मंत्री प्रभु लाल सैनी सहित कई नेताओं और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

ये भी पढे़ं:

गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

इसके बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ओम बिरला हिंडोली से सड़क मार्ग से कोटा पहुंचेंगे। हेलीपैड से लेकर ओम बिरला के कोटा स्थित शक्ति नगर आवास तक पहुंचने में ओम बिरला को लगभग 16 घंटे का समय लगेगा।

जगह- जगह हुआ स्वागत 

पूरे शहर को 3 दिन से सजाया जा रहा है। कोटा शहर में 400 से अधिक स्वागत द्वार लगाए गए हैं। जगह-जगह बिरला के स्वागत के लिए स्टेज लगाकर पुष्प वर्षा का अरेंजमेंट किया गया है।

दोबारा लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र में प्रथम आगमन पर ओम बिरला ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है। हमारी कोशिश होगी कि किस तरीके से राज्य और केंद्र सरकार मिलकर यहां की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा कर सकें । मुझे खुशी है कि निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में निवेश भारत में आ रहा है । मुझे आशा है कि प्रधानमंत्री मोदी के इस तीसरे कार्यकाल में देश नए कीर्तिमान हासिल करेगा ।

रिपोर्ट- सुधीर पाल