Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

अक्षय कुमार को अजमेर की कोर्ट में हाज़िर होने का आदेश जारी, फिल्म के जरिए वकीलों की छवि धूमिल करने का आरोप

अक्षय कुमार और अशरद वारिस की अपकमिंग मूवी जॉली LLB 3 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दरसल फिल्म की शूटिंग अजमेर और इसके आस पास के गावों में की जा रही है. फिल्म को लेकर अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ की ओर से अजमेर के सिविल कोर्ट में एक परिवाद पेश किया गया है. परिवाद के जरिए वकीलों और जज की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है.

अक्षय कुमार को अजमेर की कोर्ट में हाज़िर होने का आदेश जारी, फिल्म के जरिए वकीलों की छवि धूमिल करने का आरोप

अक्षय कुमार और अशरद वारिस की अपकमिंग मूवी जॉली LLB 3 पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दरसल फिल्म की शूटिंग अजमेर और इसके आस पास के गावों में की जा रही है. फिल्म को लेकर अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ की ओर से अजमेर के सिविल कोर्ट में एक परिवाद पेश किया गया है. परिवाद के जरिए वकीलों और जज की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है.

6 लोगों के नाम नोटिस

फिल्म को लेकर दावा किया गया कि अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला के साथ अन्य किरदारों और प्रोड्यूसर सुभाष कपूर, डीआरएम राज्य सरकार के जरिए कलेक्टर और सिविल लाइन थाना प्रभारी के खिलाफ पेश किया गया. अब मामले में कोर्ट की तरफ से 6 लोगों के नाम नोटिस भेजा गया है.

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राठौड़ ने बताया कि जॉली LLB  फिल्म के सीक्वल्स में फिल्म के एक्टर्स और डायरेक्टर्स ने वकीलों और जज की छवि धूमिल की है. फिल्म में जो दिखाया गया वह असल में कोर्ट में नहीं होता. इस तरह की फिल्मों के जरिए कोर्ट परिसर का मजाक बनाया जा रहा है. इस वजह से सभी वकीलों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि फिल्म के किरदारों के जरिए वकीलों और जज का मजाक बनाया जा रहा है. फिल्म में कुछ भी दिखाया जा रहा है. जिसका सीधा असर युवा पीढ़ी और बच्चों पर भी पड़ता है.