Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Diwali 2024: दिवाली से पहले बिगड़ी राजस्थान की हवा, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

Diwali  Air Pollution: दिवाली के त्योहार से पहले ही राजस्थान के कई शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे बड़े शहरों में AQI 150 के पास पहुंच गया है। दिवाली के बाद प्रदूषण और भी बढ़ने का खतरा है।

Diwali 2024: दिवाली से पहले बिगड़ी राजस्थान की हवा, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी

धनतेरस के साथ दिवाली का शुभ पर्व शुरू हो जाएगा। एक तरफ दीपों के त्योहार की खुशियां तो दूसरी तरफ दिवाली की रात से बढ़ते प्रदूषण ने लोगों की नींदे उड़ा दी है। राजधानी दिल्ली तो पहले गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है कि अब राजस्थान में भी वायु प्रदूषण बढ़ गया है। बीते 24 गंटे में जयुपर जोधपुर और उदयपुर जैसे बड़े शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 150 के पास पहुंच गया तो गई जगहों पर ये 200 के पार कर गया। वहीं, इतना वायु प्रदूषण इससे पहले कभी भी नहीं देखा गया। 

ये भी पढ़ें-

इन जगहों पर सर्वाधिक वायु प्रदूषण

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नागौर में वायु प्रदूषण 217 दर्ज किया गया है। जबकि जोधपुर में AQI 167 रहा। इससे इतर दिवाली पर कई हालात और न बिगड़ जाए इसलिए नगर निगम हरकत में आ गया है और जगह-जगह हवा को साफ करने के लिए वॉटर स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। मौसम विभाग का कहना है यदि हवा का रूख तेज नहीं होता है तो दिवाली के वक्त वायु प्रदूषण अपने उच्च स्तर पर होगा। जिससे अस्थमा रोगियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

दिवाली से बिगड़ी आबोहवा 

प्रदूषण नियंत्रण एक्सपर्ट्स के अनुसार जून से लेकर सिंतबर तक बारिश होने के कारण हवा बिल्कुल साफ थी और एक्यूआई 90 से नीचे थे। जहां तक कई जिले ऐसे भी रहे जहां AQI 50 से नीचे रिकॉर्ड गया हालांकि मानसून के अलविद होते ही पश्चिमी हवा बहने जिसकी गति धीमी है। इसके प्रदूषण तत्व ऊपरू सतह पर है। ये शरीर के साथ श्वास नली को भारी नुकसान पहुंचाते हैं। एक्सपर्ट्स ने लोगों से बाहर निकलने पर मास्क उपयोग करने की सलाह दी।