राजस्थान उपचुनाव 2024: BJP ने 6 सीटों पर नाम किए घोषित, देखें किसे कहां से मिला टिकट
चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है और नामांकन प्रक्रिया जारी है। कांग्रेस ने अभी तक एक भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है।
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर आने वाले दिनों में चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव कार्यक्रम घोषित हो चुका है और नामांकन प्रक्रिया जारी है। कांग्रेस ने अभी तक एक भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है, लेकिन भाजपा ने सात में से छह विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं।
ये भी पढ़िए-
सबसे अहम नाम जगमोहन मीना का है, जिन्हें दौसा से उम्मीदवार बनाया गया है। जगमोहन मीना कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के छोटे भाई हैं। वे पहले राजस्थान प्रशासनिक सेवा में रह चुके हैं। सेवानिवृत्ति के बाद से वे लगातार राजनीति में सक्रिय हैं।
इन छह सीटों पर घोषित उम्मीदवारों के नाम
1. झुंझुनू से राजेंद्र भांबू
2. रामगढ़ से सुखवंत सिंह
3. दौसा से जगमोहन मीना
4. देवली उनियारा से राजेंद्र गुर्जर
5. खींवसर से रेवंत राम डांगा
6. सलूंबर से शांता देवी मीना
इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम जगमोहन मीना का है। वे कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना के छोटे भाई हैं और राजस्थान प्रशासनिक सेवा में थे। रिटायरमेंट के बाद वे राजनीति में भी सक्रिय हैं और अब उन्हें दौसा से टिकट मिला है। वहीं, सलूम्बर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने सहानुभूति कार्ड खेला है। यहां दिवंगत विधायक अमृतलाल मीना की पत्नी को टिकट दिया गया है। भाजपा ने सलूम्बर से शांता देवी मीना को अधिकृत उम्मीदवार बनाया है।