Rajasthan by-elections: रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के बीच चुनावी महासंग्राम, प्रशासन तैयार,लिया ये बड़ा फैसला
Ramgarh by-election 2024: राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं।
राजस्थान में उपचुनाव से सियासी माहौल गरमा गया है। कांग्रेस-बीजेपी समेत स्थानीय पार्टी मैदान में ताल ठोक रही है तो दूसरी ओर चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी सतर्क होग या है। इसी कड़ी में अलवर में पुलिस एक्टिव नजर आ रहा है। यहां पर रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है। शरारती तत्व चुनाव में कोई खलल न डाल सके,इसलिए हरियाणा बॉर्डर चेकपेस्ट लगाई जाएगी। मतदान के मद्देनजर अलवर मिनी सचिवालय में पुलिस महानिरीक्षक ने चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें चुनाव संबंधी कई दिशा-निर्देश दिए गए।
ये भी पढ़ें-
हरियाणा-मेवात से सटा रामगढ़
वहीं, प्रेसवार्ता में आईजी अजय पाल लांबा ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। सुरक्षा के सख्त इंतजाम किये गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है। इस दौरान चुनाव पर किसी भी प्रकार के बाहुबल या धनबल के प्रभाव को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी। बता दें, रामगढ़ की भौगोलिक स्थिति उसे खास बनाती है। ये हरियाणा और मेवात से सटा इलाका है। ऐसे में सुरक्षा के विशेष तैयारियां की गई है। इसी के तहत रामगढ़ को जोड़ने वाले सभी मुख्य क्रॉसिंग पॉइंट्स पर स्थायी और अस्थायी चेकपोस्ट स्थापित की गई हैं।
एसएसटी-एफएसटी ने संभाली कमान
चुनाव शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराने के लिए पुलिस और सहायक टीमों को तैनात किया गया है,जो पूरे क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। वहीं, चुनाव से पहले दीपावली का त्योहार भी बढ़ रहा है। ऐसे में कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। अलवर और भरतपुर के NCR क्षेत्र में होने वाली आतिशबाजी को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं, और इसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएगी।
रामगढ़ सीट का सियासी समीकरण
रामगढ़ सीट पर कांग्रेस का कब्जा था। विधायक जुबेर खान के निधन के बाद ये सीट खाली हुई है, जहां अब उपचुनाव होने जा रहे हैं। यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने सुखवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस साहूनुभूति कार्ड खेलेत हुए जुबेर खान के बेटे आर्यन जुबेर पर विचार कर ही है। दरअसल, बीते विधानसभा चुनावों में सुखवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और कांग्रेस प्रत्याशी को टक्कर देते हुए दूसरे नंबर पर रहे थे। वहीं, इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार की जमानत जमानत जब्त हो गई थी,जिसके बाद बीजेपी ने कोई भी रिस्क न लेते हुए सुखवंत पर दांव लगाया है।