Rajasthan By-Election: 'मुख्यमंत्री हैं आप मछुआरा नहीं', CM भजनलाल शर्मा पर क्यों भड़के डोटासरा? जानें यहां
राजस्थान के उपचुनावों में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर हमला बोला। डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ने चुनाव में झूठे वादे किए हैं और अब तक कोई काम नहीं किया है।
राजस्थान की राजनीति में गोविंद सिंह डोटासरा बड़ा चेहरा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा अच्छे-अच्छे को चित्त करने का माद्दा रखते हैं। 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी सत्ता में आई और कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी लेकिन लोकसभा चुनाव में 11 सीटें जीतकर कांग्रेस ने करिश्मा कर दिखाया। राज्य में मिली जीत का श्रेय सचिन पायलट के साथ डोटासरा को मिला। इस बार सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर डोटासरा एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। दौसा झुंझनू से लेकर वह सभी सीटों का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह हनुमान बेनीवाल के गढ़ नागौर पहुंचे। जहां डोटासरा ने भजनलाल शर्मा को निशान पर लेते हुए बड़ी बात बोल दी।
ये भी पढ़ें-
भारत रफ्तार संग डोटासरा की Exclusive बातचीत
भारत रफ्तार से बातचीत करते हुए डोटासरा ने 10 महीने में बीजेपी के कार्यकाल के साथ सीएम भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा कि विधानसभा चुनावों में जनता से झूठे वादे कर सरकार में आने के बाद भी बीजेपी ने कोई काम नहीं किया। उनका काम केवल कांग्रेस को गाली देना है। पर्ची से सीएम बनाया और उनके मंत्रीमंडल भी बातों के अलावा कुछ नहीं किया। लोकसभा चुनाव में जनता ने इसी का सबक सिखाया था। कभी 25 सीटे जीतने का दावा करने वाले केवल 14 पर सिमट गए। वहीं, उपचुनाव पर कहा, सभी सात सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का क्लीन स्वीप होगी। दिल्ली से पर्ची आती है उसी से ठेकेदारों को ठेके दिये जाते हैं। नौकरी पर कहा भजनलाल सरकार दावा करते हैं कि दिसंबर तक एक लाख लोगों को नौकरियां दे देंगे, बताइए कहां से दे देंगे। परीक्षा कराई नहीं। हमारे सरकार में जो भर्ती कोर्ट में किस वजह से लंबित थी, उन्हें वह अपना बताकर क्रेडित ले रहे हैं। बीजेपी की कथनी-करनी में अंतर हैं।
भजनलाल शर्मा पर बरसे डोटासरा
बीते दिनों भजनलाल शर्मा ने धारा 370 का जिक्र करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि वो क्या उनके बाप भी धारा 370 नहीं हटा सकते। इस पर डोटासरा ने कहा कि उनकी जुबान एक बार नहीं कई बार फिसली है लेकिन राहुल गांधी पर दिया गया ये बयान अस्वीकार्य है। कहा, अगर खुद को ज्ञान नहीं है तो कोई अनुभव वाले व्यक्ति रख लीजिए, ताकि जो कुछ बोले वह संजीदे तरीके से जाना चाहिए। वो कहते हैं मगरमच्छ पकड़ लेंगे मछलियां पकड़ लेंगे। आप मुख्यमंत्री हैं मछुआरा नहीं। सीएम का काम प्रदेश की कानून व्यवस्था बनाये रखना है लेकिन ये केवल आराम कर रहे हैं।