Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan By-Election: 'पांच पांडवों' के चक्र में फंसी बीजेपी-कांग्रेस?, उपचुनाव से पहले बेनीवाल-भाटी ने कर दिया खेला !

राजस्थान में होने वाले उपचुनावों में, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को कांग्रेस के खिलाफ, रविंद्र भाटी और हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिलने की संभावना है।

Rajasthan By-Election: 'पांच पांडवों' के चक्र में फंसी बीजेपी-कांग्रेस?, उपचुनाव से पहले बेनीवाल-भाटी ने कर दिया खेला !

राजस्थान में सात सीटों पर हो रहे उपचुनावों में नामांकन प्रक्रिया के बाद अब हर किसी को 13 नवंबर का इंतजार है। इस दिनों सभी के भाग्य का फैसला जनता तय करेगी। इससे इतर जब से बीजेपी-कांग्रेस ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। तबसे दोनों दलों के कई नेता बागी रूख अपनाए हुए है। बीजेपी ने चुनाव में डैमेज कंट्रोल करने की जिम्मेदारी सीएम भजनलाल शर्मा को सौंपी थी,जिसमें वह काफी हद तक सफल होते भी दिखाई दे रहे हैं हालांकि कांग्रेस ने स्थिति उलटी है। एक तरफ देवली उनियारा सीट पर नरेश मीणा ने निर्दीलय नामांकन दाखिल कर कांग्रेस को टेंशन दे दी है तो इससे इतर निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के एक बयान से सियासी पारा चढ़ गया है। 

ये भी पढ़ें-

निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करेंगे रविंद्र भाटी

दरअसल, रविंद्र भाटी ने एक साथ बयान में कहा कि सात सीटों पर चुनाव है। सभी चुनाव जीतने के लिए सियासी गुणा भाग लगा रहे हैं लेकिन किसी प्रत्याशी ने उनका सहयोग मांगा तो वह उसके पक्ष में प्रचार जरूर करेंगे। इसे नरेश मीणा के उस बयान से जोड़कर देखा जा रहा है जब उन्होंने एक सभा में रोत, बेनीवाल और भाटी से समर्थन मांगा था। कहा , चौरासी-देवली उनियारा सीट पर अगर निर्दलीय उम्मीदवार उनसे समर्थन मांगते हैं तो वह पीछे नही हटेंगे और प्रचार करने जरूर जाएंगे। 

नरेशा के समर्थन में बेनीवाल और भाटी?

जब रविंद्र भाटी से नरेश मीणा पर सवाल किया गया है तो उन्होंने कहा अगर वह समर्थन मांगते हैं तो वह जरूर देंगे। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति से आये युवा अगर विधानसभा पहुंचेगे तो राजनीति के साथ प्रदेश का भी विकास होगा। कुल मिलाकर रविंद्र भाटी ने निर्दलीय कांग्रेस के खिलाफ मैदान में उतरे नरेश मीणा को समर्थन देने का इशारा कर दिया है। इससे पहले हनुमान बेनीावाल का नरेश मीणा के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां वह मीणा के लिए प्रचार करने की बात कह रहे थे।