Rajasthan News: राजस्थान में बिगड़ता सांप्रदायिक माहौल ! हत्या से हिंसा तक, यहां पढ़ें पूरा घटनाक्रम
Rajasthan: राजस्थान के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी में हुए बवाल के बाद पुलिस ने अभी तक लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि बीजेपी विधायक गोपी चंद मीणा धरने पर बैठ गए हैं और पुलिस से अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
खबर राजस्थान से है। जहां बीते दिन शहापुर के जहाजपुर में जलझूलनी एकादशी पर हुए तनाव के बाद पुलिस ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां कर रही है। बता दें,यहां धार्मिक जुलूस के बाद पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरी ओर विधायक गोपी चंद मीणा बड़ी तादाद में समर्थकों और जनता के साथ धरने पर बैठे थे। पुलिस अधिकारियों ने विधायक जी को समझाने की लाख कोशिश की लेकिन अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग को लेकर बातचीत विफल रही। हालांकि मामला बढ़ता देख आरोपियों की जमीन पर बुलडोजर चला दिया गया है। गौरतलब है, बीते कुछ महीनों से राजस्थान हिंसा की आग में झुलस रहा है, लगातार सामने रहे मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें-
आखिर क्या है पूरा मामला
बता दें, हर साल जहाजपुर कसबे में किले सहित मंदिरों में जलझूलनी एकादशी जलविहार के लिए धार्मिक जुलूस निकाला जाता है। जहां किले से पीतांबर राय महाराज भगवान का धार्मिक जुलूस निकालने पर दो समुदाय आने सामने-आमने आ गए। जहां दूसरे संप्रदाय के लोगों ने उनके धार्मिक स्थल के सामने से यात्रा निकालने पर आपत्ति जताई थी, बहस पत्थरबाजी में बदल गई और कस्बे में तनाव फैला गया। मामला इतना बढ़ गया कि कस्बे के बाजार बंद कर दिए गए। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। वहीं, नागरिकों ने बाजार बंद कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगी की।
बीजेपी विधायक धरने पर बैठे
इससे इतर मामले की जानकारी मिलते ही जहाजपुर से बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर धरने पर बैठ गए। विधायक ने मांग की जबतक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके अवैध निर्माणों पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं की जाती तक वह धरना-प्रदर्शन करते रहेंगे। बीजेपी विधायक के समर्थन में कार्यकर्ताओं के अलावा जनता भी आ गई और इस वक्त भारी संख्या में लोग धरना प्रदर्शन कर रहे थे। मामले बढ़ता आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई जिसके बाद बीजेपी विधायक ने धरना समाप्त कर दिया।
हिंसा की चपेट में राजस्थान ?
बीते कुछ महीनों में राजस्थान में सांप्रादियक घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। हाल में उदयपुर में सरकारी स्कूल में अलग-अलग धर्म के लड़कों के बीच चाकूबाजी की घटना हुई। जिमसें एक छात्र की मौत हो गई थी। जैसे ही ये खबर फैली उदयुपर में बवाल शुरू हो गया। जगह-जगह आगजनी हुई और किसी तरह प्रशासन ने घटना पर काबू पाया। ये मामला शांत भी नहीं हुआ था कि जयपुर में हुबहू पीट-पीटकर मारने की घटना हुई जिससे शहर में तनाव फैल गया। इससे पहले मार्च महीने मे चित्तौड़गढ़ में शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। जहां एक शख्स की मौत भी हुई थी जबकि गई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं, अजमेर में भी मस्जिद में सो रहे मौलान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।