Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Sawai Madhopur: रात के अंधेरे में तीन लाख का सरसों चुराकर भाग निकले चोर, गोदाम का दरवाजा खोलते मालिक रह गया हक्का-बक्का

Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में अनाज के गोदाम से सरसों की चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर करीब तीन लाख रुपये से अधिक कीमत के 100 से अधिक सरसों के कट्टे चुरा कर ले गये। जानकारी के मुताबिक

This browser does not support the video element.

Sawai Madhopur News: राजस्थान के के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में तीन लाख के सरसों की चोरी की घटना सामने आई है। सोमवार सुबह जब गोदाम खोला गया, तो सभी हैरान रह गए, क्योंकि करू 100 बोरी सरसों जिसकी मार्केट कीमत 3 लाख बताई जा रही है। चोर बीती रात चुराकर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अब सीसीटीवी के साथ ही तमाम एंगल से घटना का पड़ताल कर रही है।

3 लाख के सरसों लेकर भाग निकले चोर

सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में अनाज के गोदाम से सरसों की चोरी का मामला सामने आया है। अज्ञात चोर करीब तीन लाख रुपये से अधिक कीमत के 100 से अधिक सरसों के कट्टे चुरा कर ले गये। जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात अज्ञात चोरों ने चौथ का बरवाड़ा कस्बे के रजमाना रोड स्थित शुभकरण विपिन कुमार जैन फर्म के ग्रीन गोदाम को निशाना बनाया और गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम में रखे करीब 100 से अधिक सरसों के कट्टे चोरी कर लि, जिनका बाजार में करीब तीन लाख रुपये से भी अधिक का मूल्य है। सोमवार सुबह गोदाम में हुई चोरी की घटना का पता लगने पर पीड़ित व्यापारी गोदाम पहुंचा और पुलिस को गोदाम में हुई चोरी की जानकारी दी।

ये भी पढ़ें

CCTV के जरिए पुलिस कर रही जांच

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे है । पीड़ित व्यापारी शुभकरण जैन ने बताया कि रविवार शाम को रजमाना रोड स्थित गोदाम के ताला लगाकर वह घर पर गया था। सोमवार सुबह जब गोदाम पर आया तो गोदाम के मुख्य द्वार के ताले टूटे हुए मिले। इस दौरान आसपास के लोगों को भी मौके पर बुलाया गया।

ये भी पढ़ें

अंदर जाने पर पता चला कि चोर गोदाम के अंदर कोई वाहन लगाकर करीब 100 से भी अधिक सरसों के कट्टे चोरी कर ले गए। अनाज के गोदाम में हुई चोरी की घटना को लेकर स्थानीय लोगो मे रोष व्याप्त है। लोगों के मुताबिक, चोरों ने आबादी के बीच बने गोदाम के अंदर वाहन घुसाकर चोरी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया है। जो की चिंता की बात है।

बाइट-शुभकरण जैन,पीड़ित व्यापारी

रिपोर्ट-सुधीर पाल