Rajyavardhan Singh Rathore ने दीपावली के दौरान लोगों से की 'वोकल फॉर लोकल' अपनाने की अपील, खुद पहुंचे लोगों के बीच
Rajyavardhan Singh Rathore News: राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, माननीय प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम सभी को यह सुनिश्चित करना है कि राजस्थान हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को छूए। 'वोकल फॉर लोकल' से आत्मनिर्भर भारत की राह खुल रही है।
Rajyavardhan Singh Rathore News: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से लोकप्रिय भाजपा विधायक ने दीप पर्व के पावन अवसर पर देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए स्थानीय दुकानदारों से दीपावली पर्व पर ऑर्गेनिक दीये खरीदे, कुशलक्षेम पूछा और यूपीआई से पेमेंट किया।
'वोकल फॉर लोकल' को किया प्रमोट
इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, माननीय प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, हम सभी को यह सुनिश्चित करना है कि राजस्थान हर क्षेत्र में विकास की नई ऊंचाइयों को छूए। 'वोकल फॉर लोकल' से आत्मनिर्भर भारत की राह खुल रही है।
ये भी पढ़ें
राज्यवर्धन राठौड़ राजस्थान पर कही दिल छूने वाली बात
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने सभी से अपील की कि वो दीपावली के इस पावन पर्व पर विकसित राजस्थान बनाने का संकल्प लें। साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि हम सभी दीपावली के इस पावन पर्व पर एक दीया राजस्थान के विकास के नाम जलाएं। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि हम सभी दीपावली की रोशनी में ऑर्गेनिक दीपों की ज्योति से आपणो अग्रणी राजस्थान को समृद्ध बनाएं।
रिपोर्ट- जितेश जेठानंदानी