भाइयों के पास सुरक्षित पहुंचेगी बहनों की राखी, पहली बार डाक विभाग देगा ऐसी खास सुविधा
Postal Department Gift for Rakshabandhan : रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा। भारतीय डाक विभाग ने बहनों को रक्षाबंधन का तोहफा दिया है। डाक विभाग ने बारिश में राखी गीली न हो जाए इसलिए वाटर प्रूफ बॉक्स व लिफाफे का नई व्यवस्था शुरू की है। साथ ही अब राखी के साथ मिठाई व गिफ्ट भी भेज सकेंगे।
Postal Department Gift for Rakshabandhan: भाई-बहन के अटूट प्यार के पर्व रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाक विभाग की ओर से इस बार विशेष प्रयास किया गया है। राखी पोस्ट करने के लिए वाटर प्रूफ लिफाफे के साथ ही इस बार डाक विभाग ने उपहार व मिठाई के लिए अलग से वाटर प्रूफ बॉक्स का तोहफा दिया है। इस बार लिफाफे व बॉक्स की क्वालिटी पर भी खास ध्यान रखा गया है।
रक्षाबंधन पर डाक विभाग का तोहफा
रक्षाबंधन भाई-बहन का त्यौहार है। इस मौके पर बहन अपने भाई को राखी बांधती है। जो बहन भाई से दूर रहती है या उसके पास नहीं पहुंच पाती, वो अपने भाई को राखी भेजती है। इस साल 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। आमतौर पर सामान्य डाक से समय पर भाइयों को राखी नहीं मिल पाती है। अगर मिल भी जाती है तो बारिश के मौसम के दौरान राखी खराब हो जाती है। ऐसे में डाक विभाग की तरफ से रक्षाबंधन पर स्पेशल लिफाफे व बॉक्स सेवा शुरू की है।
जानिए कितना है बॉक्स का चार्ज?
जानकारी के मुताबिक बॉक्स का चार्ज 30 रुपए है। इसके अलावा बड़े लिफाफे का 15 रुपए और छोटे रुपए का चार्ज 10 रुपए देने होंगे। इसके अलावा लिफाफे और बॉक्स का वजन व डाक का खर्चा दूरी और वजन के हिसाब से अलग-अलग निर्धारित देना होगा।