Sawai Madhopur News: गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम, किरोड़ी लाल मीणा हुए शामिल
सवाई माधोपुर पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने स्वामी कृष्णानंद महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किया।
डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा आज सवाई माधोपुर पहुंचे. जयपुर एसएमएस में अपना माइनर ऑपरेशन कराने के बाद पहली बार सवाई माधोपुर पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित गीता भवन में चल रहे गुरु पूर्णिमा के धार्मिक कार्यकम में शिरकत की।
ये भी पढ़ें -
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया
ऑपरेशन के बाद सवाई माधोपुर पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम में पहुंचे डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने स्वामी कृष्णानंद महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शन किये और आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रद्धालुओं को वितरित की प्रसादी
इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा गुरु पूर्णिमा उत्सव को लेकर गीता भवन में विगत तीन दिवसीय चल रहे भण्डारे में पहुंचे. जहां उन्होंने करीब 20 से 25 मिनट तक रुके और श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसादी वितरण की. डॉक्टर किरोड़ी के परोसगारी करने के दौरान कई भाजपा कार्यकर्ता भी उनके साथ रहे।
इस दौरान डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने दूर दराज से आये श्रद्धालुओं से भी बातचीत की। साथ ही कार्यक्रम समिति के लोगों से चर्चा कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली और सदा हर तरह से अपना सहियोग देने का आश्वासन दिया।
लोगों की समस्याएं भी सुनीं
अपने सवाई माधोपुर दौरे के दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने लोगों की समस्याएं भी सुनीं और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को लेकर निर्देश भी दिए । सवाई माधोपुर में आज जिले भर में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से बनाया गया और जगह जगह कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिनमें गुरु शिष्यों की परंपरा को निभाते हुए शिष्यों ने अपने गुरुओं की पूजा आराधना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसी कड़ी में सवाई माधोपुर में रामायण गीता प्रचार समिति द्वारा तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका आज समापन भी हो गया।
कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी शिरकत की । पुराने शहर के गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान समेत कई प्रदेशों से आए हुए संत कृष्णानंद महाराज के अनुयायियों ने गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु की चरण पादुकाओं के दर्शन किए। कृष्णा नंद महाराज की चरण पादुकाओं के दर्शनों के लिए करीब एक किलोमीटर तक लंबी लंबी कतारें लगी नजर आईं ।
राजस्थान सहित कई राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने इस उमस भरी भीषण गर्मी में कतारों में लगकर अपने गुरु की चरण पादुकाओं की पूजा अर्चना की और खुशहाली की कामना की। लोग गर्मी में कतारों में लगकर मोगरे की माला और पूजा सामग्री लेकर अपने गुरू की चरण पादुका की पूजा अर्चना के लिए अपनी बारी आने का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।
गुरु पादुका के दर्शनों के लिए बैंक चौराहे से चौधरी मोहल्ले, सिनेमा गली चौराहा, पार्क में होकर गीता भवन तक कतारें लगी हुई दिखाई दी। गीता रामायण प्रचार समिति द्वारा गुरू पूर्णिमा उत्सव को लेकर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन रामचरित्रमानस का अखंड पाठ किया गया।
दूसरे दिन श्रीमद्भागवत गीता का अखंड पाठ किया गया। वहीं आज तीसरे दिन श्रीहरि नाम संकीर्तन किया गया। कृष्णानंद महाराज की चरण पादुकाओं दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने 72 सीढ़ी स्कूल में बनी भोजनशाला में भोजन प्रसादी प्राप्त की। जहाँ कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने भी श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण की ।
रिपोर्ट- बजरंग सिंह