Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Rajasthan News: बांसवाड़ा में निजी स्कूल की बस कैनाल में पलटी, हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे हुए घायल, मौके में मची चीख-प

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में निजी स्कूल की बस कैनाल में पलट गई. बस में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे. हादसे में 10 से बच्चे घायल हुए है. 

Rajasthan News: बांसवाड़ा में निजी स्कूल की बस कैनाल में पलटी, हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे हुए घायल, मौके में मची चीख-प

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में निजी स्कूल की बस कैनाल में पलट गई. बस में 30 से ज्यादा बच्चे सवार थे. हादसे में 10 से बच्चे घायल हुए है. 

बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे के निकट मालियापाड़ा गांव में भारद्वाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर कैनाल में पलट गई. हादसे के समय बस में 30 से अधिक बच्चे बस में सवार थे. जिसमें 10 से अधिक बच्चे घायल हुए है. 6 बच्चो को ज़िला अस्पताल में रेफर किया गया है. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. 

घायल छात्रा ने हादसे के बारे में बताया

घायल छात्रा सुशीला ने बताया कि सुबह स्कूल के लिए निकले थे और बस में बैठने के बाद कुछ दूर जाने पर बस नहर में गिर गई. बस में 30 से अधिक बच्चे मौजूद थेय जिसमें 6 बच्चो को अधिक चोटें आने पर उन्हें महात्मा गांधी अस्पताल में रेफ़र करवाया गया. वहीं घटना के तुरंत बाद ग्रामीणों ने मदद के लिए दौड़ लगाई और शीशे तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला. उनकी सतर्कता और सूझबूझ ने बच्चों की जान बचाई. मौके पर पहुंची घाटोल थाना पुलिस ने भी स्थिति को संभाला और घायल बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

इन बच्चों के आई गंभीर चोटे

सुशीला पुत्री जंयतीलाल निवासी चड़ला, सुमन पुत्री दिनेश निवासी चडला, अर्पणा पुत्री खेमचंद निवासी कानेला, लोकेश पुत्र पुष्पेन्द्र निवासी कानेला, चंदा पुत्री मानशंकर निवासी कडुआ आमरी, बालकृष्ण पुत्र केसरीमल निवासी कानेला और अरविंद पुत्र संजय जांबुई को अधिक चोटें आई हैं. जिनको महात्मा गांधी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है,

रिपोर्ट- सादिक अली