Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

रामनवमी पर अयोध्या पहुंचेगा श्रीनाथजी का महाप्रसाद, रामलला के जन्मदिन पर 1 लाख मठड़ी....

राजस्थान के नाथद्वारा में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप वाले मंदिर श्रीनाथजी से इस बार रामनवमी पर एक लाख मठड़ी का महाप्रसाद अयोध्या भेजा जा रहा है।

रामनवमी पर अयोध्या पहुंचेगा श्रीनाथजी का महाप्रसाद, रामलला के जन्मदिन पर 1 लाख मठड़ी....

Mathadi Mahaprasad Yatra:रामलला के अयोध्या में विराजमान होने के बाद पहली बार रामनवमी का उत्सव 17 अप्रैल को पूरे भारत भर में जोर शोर से मनाया जाएगा। इसके लिए देशभर में अलग-अलग तरीके से तैयारियां शुरू कर दी है। वहीं, राजस्थान के नाथद्वारा में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप वाले मंदिर श्रीनाथजी से इस बार रामनवमी पर एक लाख मठड़ी का महाप्रसाद अयोध्या भेजा जा रहा है।

रामनवमी पर एक लाख मठड़ी का भेट

रामनवमी के शुभ अवसर पर पहली बार श्रीजी प्रभु का महाप्रसाद एक लाख मठड़ी का महाप्रसाद देशभर में यात्रा के रूप में श्रीनाथजी के द्वार से श्रीराम के द्वार अयोध्या तक पहुंचेगा। यह प्रसाद रामनवमी के शुभ अवसर पर अयोध्या में वैष्णव जन को वितरित किया जाएगा। यह यात्रा 14 अप्रैल से शुरू हो गई है। यात्रा नाथद्वारा से प्रारंभ होकर भीलवाड़ा, जयपुर, मथुरा जतीपुरा, लखनऊ आदि शहरों से होती हुई अयोध्या धाम पहुंचेगी। जहां पर 17 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर इसका वितरण भक्तों में किया जाएगा।

बीते दिनों पीएम मोदी भी नाथद्वारा आए थे

नाथद्वारा में स्थित श्रीनाथजी के मंदिर के दर्शन के लिए देश के कई बड़े नामी घराने के लोग पहुंचते हैं।बीते दिनों यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी दर्शन करने आए थे। अक्सर जो लोग मेवाड़ की पावन धरा पर पहुंचते हैं वे श्रीनाथजी के दर्शन किए बगैर यहां से नहीं जाते हैं। प्रभु श्रीनाथजी उनके यहां आने वाले हर भक्त की मनोकामना को पूर्ण करते हैं और सुख समृद्धि के भंडार भरते हैं।