सिरसा में आवारा कुत्तों का आतंक, दो छोटे बच्चों को घेरकर किया हमला, वीडियो वायरल
सिरसा में आवारा कुत्तों से सिरसावासी परेशान दिखाई दे रहे है. कुत्तों के आंतक से न सिर्फ छोटे बच्चे भयभीत दिखाई दे रहे हैं, बल्कि बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं. आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाते है और कई कुत्ते एक झुंड बनाकर छोटे-छोटे बच्चों को घेर कर उनपर हमला बोल देते हैं.
सिरसा में आवारा कुत्तों से सिरसावासी परेशान दिखाई दे रहे है. कुत्तों के आंतक से न सिर्फ छोटे बच्चे भयभीत दिखाई दे रहे हैं, बल्कि बच्चों के अभिभावक भी परेशान हैं. आवारा कुत्ते छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाते है और कई कुत्ते एक झुंड बनाकर छोटे-छोटे बच्चों को घेर कर उनपर हमला बोल देते हैं. इन कुत्तों के आतंक से लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं और अब सिरसावासियों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का समाधान करने की मांग की है. वार्ड नंबर-3 स्थित सिरसा शहर की पॉश कॉलोनी हुड्डा सेक्टर में पिछले एक साल से आवारा कुत्तों ने आतंक फैलाया हुआ है. कुत्तों के हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गलियों में घूमता है आवारा कुत्तों का झुंड
इस बारे में जानकारी देते हुए वार्ड नंबर 3 के पूर्व पार्षद रमेश मेहता ने बताया कि सेक्टर 20 की गलियों में आवारा कुत्तों के झुंड दिन-रात घूमते रहते हैं और आने जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और राहगीरों पर अचानक टूट पड़ते हैं. इस समस्या के चलते सेक्टरवासी बहुत भयभीत हैं और अभी तक 20-25 घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद को बार-बार अवगत कराने के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही और एक ही रटा रटाया जवाब देते हैं कि नगर परिषद ने कुत्तों की नसबंदी करने का टेंडर जारी कर दिया है, जल्द ही ठेकेदार को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा.
शिकायत के बाद भी नहीं की गई कुत्तों की नसबंदी
मेहता ने आरोप लगाया कि पिछले 6 महीनों से अभी तक कोई ठेकेदार कुत्तों की नसबंदी करने नहीं आया और दिन-ब-दिन आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है. पूर्व पार्षद रमेश मेहता ने नगर परिषद को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द इस समस्या का कोई समाधान ना किया गया तो वह स्वयं सेक्टर वासियों को साथ लेकर नगर परिषद के कार्यालय का घेराव करेंगे और इस दौरान अगर कोई कुत्तों के द्वारा किए गए हमले से कोई जान-माल की हानि होती है तो उसके लिए नगर परिषद जिम्मेदार होगा. पूर्व पार्षद ने सीएम विंडो के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी सेक्टर वासियों की इस गंभीर समस्या के बारे में अवगत करवाया है. सेक्टर वासियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री जल्द ही उनकी समस्या का समाधान करवाएंगे.
रिपोर्ट-सुधीर पाल, ब्यूरो चीफ़, जयपुर