Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Tonk news: शौक हुए इतने हावी की दिन में की नौकरी और रात में चोरी, अब पड़ गए लेने के देने

टोंक जिले की पचेवर थाना पुलिस ने 19 वर्षीय शातिर बाइक चोर अर्जुन रेगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और उसके पास से 16 मोटरसाइकिलें बरामद कीं।

Tonk news: शौक हुए इतने हावी की दिन में की नौकरी और रात में चोरी, अब पड़ गए लेने के देने

टोंक पुलिस द्वारा पकड़े गए 19 साल के अर्जुन रेगर की चोरी की कहानी से ज्यादा उसका शातिर दिमाग यह सोचने पर मजबूर करता है कि आज के युवा ऐशो-आराम और महंगे शौक पूरे करने के लिए कैसे शॉर्टकट अपनाते हैं। चोरी की 16 मोटरसाइकिलों के साथ पकड़ा गया 19 साल का अर्जुन रेगर पुलिस और लोगों को बदनाम करने के लिए दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता था। साथ ही रात में रेकी के लिए कैटरिंग के काम का सहारा लेकर 16 मोटरसाइकिलें चुरा लीं।

इसे भी पढ़िये - 

पुलिस की नाक में कर रखा था दम
टोंक जिले की पचेवर थाना पुलिस ने 19 वर्षीय शातिर बाइक चोर अर्जुन रेगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और उसके पास से 16 मोटरसाइकिलें बरामद कीं। 19 साल का यह युवक मौज-मस्ती और महंगे शौक के चलते महज 19 साल की उम्र में शातिर चोर बन गया।  पकड़ा गया अर्जुन रेगर नाम का यह शातिर चोर दूदू जिले के गागरडू का रहने वाला है, जो पेट्रोल पंप और कैटरिंग में काम करते हुए रैकी करता था। इसके बाद भीड़ का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

बदमाश चोरी की मोटरसाइकिलों की नंबर प्लेट हटाकर उन्हें बेचना चाहता था, लेकिन 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन हुई चोरी की जांच के दौरान सीसीटीवी में कैद होने के बाद वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। मालपुरा उपखण्ड के कई थानों की पुलिस पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं से परेशान थी।