Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

इस वजह से सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है टीम इंडिया, फैंस को भी सता रहा डर

T20 World Cup 2024 Semi-Finals IND Vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइलन में अपनी जगह बनाई। 27 जून को भारत का इंग्लैंड के साथ महामुकाबला होगा। लेकिन क्या भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच से बाहर हो सकती है।

इस वजह से सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है टीम इंडिया, फैंस को भी सता रहा डर

T20 World Cup 2024 Semi- Finals IND Vs ENG: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया और मैच में धूम मचा रखी है। टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में कोई भी मैच नहीं गंवाया है। टीम ने ग्रुप स्टेज और फिर सुपर-8 में अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है।

 क्या सेमीफाइनल से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले T-20 महामुकाबले में बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अब बड़ा सवाल ये है की क्या इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। बता दें कि इस वर्ल्ड कप में एक सस्पेंस है। वो ये है कि दूसरे सेमीफाइनल के लिए ICC ने कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा है। जबकि पहले सेमीफाइनल के लिए रिजर्व-डे रखा गया है। अगर दूसरे सेमीफाइनल में बारिश आती है, तो उस मुकाबले के लिए रिजर्व-डे की बजाय 4 घंटे 10 मिनट का अतिरिक्त समय निर्धारित किया है, ताकि उस मैच को उसी दिन खत्म किया जा सके।

 बारिश होने से किस टीम को पहुंचेगा नुकसान

भारतीय टीम का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण धुल सकता है। ऐसी स्थिति में पहले कोशिश होगी की मुकाबले को 4 घंटे 10 मिनट के अतिरिक्त समय में पूरा कराया जाए। और अगर ऐसा नहीं हो पाता है तो अपने ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम को फायदा पहुंचेगा और वो सीधे फाइनल में एंट्री करेगी। भारतीय टीम ने सुपर-8 के अपने ग्रुप-1 में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में एंट्री की है। ऐसे में अगर मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया की फाइनल में एंट्री करना पक्का हो जाएगा। जबकि ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर रही इंग्लैंड टीम बाहर होगी।