Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया, पाकिस्तान से होगी अगली भिड़ंत!

IND VS BAN Women Asia cup Semifinal: भारत ने बांग्लादेश को 10 विकेट से रौंदकर महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। अब भारतीय महिला टीम की फाइनल मैच में पाकिस्तान से टक्कर हो सकती है।

भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराया, पाकिस्तान से होगी अगली भिड़ंत!

IND VS BAN Women Asia cup Semifinal: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश की ओर से 81 रनों का लक्ष्य रखा गया। भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 11वें ओवर में 83 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। ओपनर स्मृति मंधाना ने नाबाद 55 रन की पारी खेली जबकि शेफाली वर्मा 26 रन बनाकर नाबाद लौटीं।

महिला खिलाड़ियों ने खेली शानदार पारी

दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 80 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने 3-3 विकेट चटकाए। जवाब में भारत ने 66 गेंदों पर 83 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए फाइनल का टिकट कटाया है। वहीं मंधाना और शेफाली ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। मंधाना ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 39 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का जड़ा। जबकि शेफाली ने 28 गेंदों पर 2 चौके लगाए।