Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

Ind vs Bang: Rishabh Pant का हुआ बांग्लादेश के विकेटकीपर से पंगा, एक झटके में निकाल दी सारी हेकड़ी, देखें Video

India vs Bangladesh Test Match: चेन्नई में खेले जा रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऋषभ पंत और लिट्टन दास के बीच जोरदार बहस हो गई। लिट्टन द्वारा गेंद मारने पर दोनों में विवाद हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर।

Ind vs Bang: Rishabh Pant का हुआ बांग्लादेश के विकेटकीपर से पंगा, एक झटके में निकाल दी सारी हेकड़ी, देखें Video

बांग्लादेश और भारत के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, लेकिन चेन्नई में खेल जा रहे पहले मैच में ही मामला गरमा गया है। जहां बांग्लादेशी विकेटकीपर लिट्टन दास और ऋषभ पंत आपस में भिड़ गए और दोनों की करारी बहस हो गई। जानकारी के अनुसार, लिट्टन ने पंत को गेंद मार दी थी, जिससे नाराज होकर दोनों में बहस होने लगी। वहीं, इसी बीच मामले का वीडियो वायरल हो गया। आप भी देखिए- 

आखिर क्या है पूरा मसला ?

जानकारी के अनुसार, 16वें ओवर मे लिट्टन और पंत की जोरदार बहस हो गई। जब लिट्टन ने तस्कीन की गेंद पकड़ पंत की ओर फेंक दी। गेंद सीधे पंत को जा लगी। इसी बीच दोनों सामने-सामने आ गए। पंत हिंदी में कहते हैं तुम मुझे क्यों गेंद मार रहे हो जाओ किसी दूसरे फिल्डर को दी। इसपर लिट्न जवाब देते हुए पंत पर दवाब बनाने की कोशिश करते नजर आएं, हालांकि पंत ने इसे इग्नोर करते हुए साझेदारी को आगे बढ़ाया है। गौरतलब है, रोहित, कोहली और गिल का विकेट खोने के बाद टीम इंडिया को पंत और जायसवाल ने संभाला। 

धारशाई हुए टॉप-3 बल्लेबाज

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में टॉप- 3 स्टार बल्लेबाजों का बल्ला शांत रहा। 10 ओवर तक टीम के 3 बड़े विकेट गिर चुके थे। रोहित-कोहली 6 रन तो गिल जीरो पर आउट हो गए। इसके बाद मैदान में पंत और जायसवाल ने टीम संभाला और 50 रनों की साझेदारी की हालांकि, बाद में ऋषभ भी आउट गए। वह 39 रन बना पाए जबकि जायसवाल भी हाफ सेंचरुी के बाद आउट हुए,आखिर में आए केएल राहुल भी केवल 16 रन बना सकें।