Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी किया टीम का ऐलान, जानिए कंगारू टीम में किसको मिली जगह

आगामी टी-20 विश्वकप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी 15 खिलाड़ियों और रिजर्व प्लेयर्स के नाम की अनाउंसमेंट कर दी थी। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी टीम की घोषणा की जा चुकी है। ऑस्ट्रेलियन टीम मिशेल मार्श की कप्तानी में उतरेगी। ऑस्ट्रेलियन टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो इन दिनों भारत में आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी किया टीम का ऐलान, जानिए कंगारू टीम में किसको मिली जगह
T20 World Cup 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया का ऐलान

आगामी टी-20 विश्वकप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी 15 खिलाड़ियों और रिजर्व प्लेयर्स के नाम की अनाउंसमेंट कर दी थी। जिसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी टीम की घोषणा की जा चुकी है। ऑस्ट्रेलियन टीम मिशेल मार्श की कप्तानी में उतरेगी। ऑस्ट्रेलियन टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो इन दिनों भारत में आईपीएल 2024 का हिस्सा हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलियन टीम के दिग्गज

ऑस्ट्रेलियन टीम में ट्रेविस हेड और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ियो को जगह मिली है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस भी टीम का हिस्सा हैं। पैट कमिंस आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभाल रहे है। टीम में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, जोकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, टीम का हिस्सा हैं। टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के फुल टाइम टी-20 कप्तान मिशेल मार्श के हाथ में ही है।

सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर खिलाड़ी को भी मिला मौका

साल 2021 में खेले गए टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी थी। इस बार भी बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए टीम में ज्यादातर अनुभवी खिलाडियों पर भरोसा जताया है। आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ पारियां खेल रहे जैक फ्रेजर मैकगर्क को ऑस्ट्रेलिया ने टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस को मौका दिया है, जो सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा नहीं हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 

मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, एस्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा