T20 World Cup 2024: विराट कोहली की बैटिंग पर सवाल करने वालों को कप्तान रोहित ने करा दिया चुप!
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर दिगग्ज तक सवाल खड़ा कर रहे हैं। नॉक-आउट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया। इस मैच में विराट कोहली 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर पेविलियन लौट गए, जिसके बाद चिंताओं की रेखा से टीम इंडिया घिर गई। लेकिन फिर रोहित शर्मा ने किंग कोहली को लेकर जो कहा, उससे आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। जिसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर दिगग्ज तक सवाल खड़ा कर रहे हैं। नॉक-आउट मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 68 रनों से हराया। इस मैच में विराट कोहली 9 गेंदों पर 9 रन बनाकर पेविलियन लौट गए, जिसके बाद चिंताओं की रेखा से टीम इंडिया घिर गई। लेकिन फिर रोहित शर्मा ने किंग कोहली को लेकर जो कहा, उससे आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।
विराट कोहली के फॉर्म पर रोहित शर्मा ने क्या कहा?
रोहित शर्मा ने खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बचाव किया। इंग्लैंड के खिलाफ मैच के बाद विराट कोहली की फॉर्म के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा कि विराट कोहली क्वालिटी प्लेयर हैं, कोई भी खिलाड़ी इस दौर से गुजर सकता है, हम उनकी क्लास को समझते हैं और हम इन सभी बड़े मैच में उनके महत्व को समझते और जानते हैं। फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं रही है, जब आपने 15 साल तक क्रिकेट खेला हो, तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती, वह अच्छे दिख रहे हैं, उनके इरादे वही हैं। वह शायद फाइनल के अपना सर्वश्रेष्ठ बचा कर रख रहे हैं, हम फाइनल के लिए बिल्कुल कोहली का समर्थन करेंगे।
आपको बता दें, शनिवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया। वहीं, भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड को 68 रनों से करारी शिकस्त दी। बहरहाल, अब दोनों टीमों का आमना-सामना फाइनल में होगा।