T20 world cup 2024: सुपर 8 में एंट्री के साथ टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस प्लेयर की चोट ने बढ़ाई रोहित की टेंशन
Suryakumar Yadav Injured: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 अमेरिका में खेला जा रहा है. जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने सुपर 8 टीमों में एंट्री कर ली है, जहां उसका पहला मैच अपगानिस्तान के खिलाफ 20 जून को बारबाडोस में खेला जाना है. लेकिन इस मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान सूर्यकुमार के चोटिल होने से कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई है.
India in T20 World Cup Super 8: टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने सुपर 8 अपनी जगह पक्की कर ली है. 20 जून को भारत अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 का पहला मैच खेलेगा. लेकिन इसी बीच भारतीय टीम के फैंस के लिए एक टेंशन की खबर सामने आई है.
दरअसल नेट में प्रैक्टिस के दौरान आईसीसी टी 20 रैकिंग में वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए है. जिसने टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा की टेंशन बड़ा दी हैं.
ट्रीटमेंट के बाद दोबारा प्रैक्टिस करते दिखे सूर्यकुमार
नेट प्रैक्टिस के दौरान थ्रोडाउन का सामना करते हुए गेंद सूर्या के हाथ पर लगी. इसके तुरंत बाद ही फिजियो आए और उन्होंने उनको संभाला. इस दौरान सूर्या को काफी दर्द में भी देखा गया. टीट्रमेंट के बाद सूर्या को दोबारा प्रैक्टिस करते दिखे. पेनकिलर स्प्रे के बाद सूर्या ने दोबारा मोर्चा संभाला और बल्लेबाजी की.
सूर्या के चोट लगने पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी टेंशन में दिखाई दिए. इस दौरान वह सूर्या के पास खड़े दिखाई दिए. उन्होंने सूर्या और फिजियो दोनों से बात की. खुशी की खबर यह रही कि सूर्या की चोट ज्यादा गंभीर नहीं रही.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज.