जय शाह के बाद अब कौन होगा BCCI का नया सचिव? इन दिग्गजों के नामों पर हो रही है चर्चा!
इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल का नाम इस रेस में सबसे आगे हैं। अरुण धूमल को बीसीसीआई के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उनके पास बीसीसीआई के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन बन गए हैं। बीसीसीआई के चेयरमैन के तौर पर जय शाह को काफी पसंद किया गया। लेकिन अब सवाल उठता है कि अब बीसीसीआई का नया चेयरमैन कौन बनेगा। तो चलिए हम आपको इस रेस में शामिल चुनिंदा लोगों के बारे में बताते हैं।
अरुण धूमल
इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल का नाम इस रेस में सबसे आगे हैं। अरुण धूमल को बीसीसीआई के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उनके पास बीसीसीआई के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है।
देवजीत सैकिया
देवजीत सैकिया का नाम सुर्खियों में भले ही कम रहा हो, लेकिन उनकी गिनती भी इस पद के लिए की जा रही है। देवजीत सैकिया का नाम बीसीसीआई सचिव बनने की लिस्ट में काफी आगे माना जा रहा है।
रोहन जेटली
दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ यानी कि डीडीसीए के अध्यक्ष और दिवंगत नेता अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली भी बीसीसीआई सचिव पद की के लिए एक ऑप्शन की तरह देखे जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में उनके चेयरमैन बनने को लेकर भी खबरें काफी तेज हैं।
राजीव शुक्ला
बीसीसीआई से उपाध्यक्ष और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला का नाम काफी फेमस है। वो भी सचिव पद के लिए चर्चाओं में हैं। उनके पास भी बीसीसीआई के साथ काम करने का अच्छा अनुभव है।
आशीष शेलार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा कोषाध्यक्ष आशीष शेलार का नाम भी सचिव पद को संभालने की रेस में नज़र आ रहा है। लेकिन सबसे इंटरेस्टिंग ये होगा कि अब कि बीसीसीआई के सचिव पद की जिम्मेदारी किसे दी जाती है, जय शाह की तरह किस पर भरोसा जताया जा सकता है।