Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

इस वेस्टइंडीज खिलाड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनिया हैरान, छक्के लगाने के मामले में सूर्य कुमार यादव को छोड़ा पीछे

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में निकोलस पूरन के विस्फोटक प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को 7 विकेट से जीत मिली। पूरन ने 26 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इस वेस्टइंडीज खिलाड़ी की विस्फोटक बल्लेबाजी  से दुनिया हैरान, छक्के लगाने के मामले में सूर्य कुमार यादव को छोड़ा पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज घरेलू मैदान में टी20 सीरीज खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला 23 अगस्त को त्रिनिडाड में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका को रौंदते हुए वेस्टइंडीज को 7 विकेट से जीत हासिल की। वहीं वेस्टइंडीज ने अब सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच के हीरो वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन रहे। जिन्होंने 26 गेदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली। उनका स्ट्राइक 250 रहा। इस पारी में पूरन में टोटल 7 छक्के लगाए। वहीं इस प्रदर्शन के साथ वह टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले नंबर पर रोहित शर्मा तो दूसरी नंबर मार्टिन गुप्टिल है। 

ये भी पढ़ें-

इन दिग्गज खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। सीरीज शुरू होने से पहले निकोलस पूरन सबसे ज्यादा छक्के मारने की लिस्ट में 7वें स्थान पर थे। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक 132 छक्के 96 मैचों में जड़े थे। रिकॉर्ड पर गौर करें तो 205 छक्कों के साथ रोहित शर्मा पहले नंबर तो मार्टिन गुप्टिल 173 छक्कों के साथ दूसरे नंबर है। जबकि तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन पहुंच गए हैं। वहीं जोस बटलर 137 छक्कों के साथ चौथे तो इंडियन टीम के टी-20 कप्तान सूर्य कुमार यादव 136 छक्कों संग 5वें नंबर पर आते हैं। 

आगामी मैचों में पूरन से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद

 साउथ अफ्रीका के लिए 3 मैचों की टी-20 सीरीज के आगामी दो मुकाबलों में निकोलस पूरन से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। अगर वह इन दो मैचों में अच्छी पर्फॉर्मेंस देते हैं तो कई अन्य रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। बता दें, वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा मुकाबला 25 तो तीसरा 27 अगस्त को खेला जाएगा।