Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

और देखें
वेब स्टोरी

CM योगी के 'मिट्टी में मिला देंगे' बयान से खौफ था बाहुबली अतीक, बार-बार कर रहा था पैंट में 'पॉटी', सामने आई जांच रिपोर्ट

यूपी के प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में मेडिकल के दौरान बहुबली अतीक अहमद की हत्या हुई थी. इस मामले में न्यायिक आयोग ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस को क्लीन चीट दे दी है. 

CM योगी के 'मिट्टी में मिला देंगे' बयान से खौफ था बाहुबली अतीक, बार-बार कर रहा था पैंट में 'पॉटी', सामने आई जांच रिपोर्ट
फाइल फोटो

यूपी के प्रयागराज में 15 अप्रैल 2023 को पुलिस कस्टडी में मेडिकल के बहुबली अतीक अहमद को  कॉल्विन अस्पताल ले जाया जा रहा था. जहां अस्तपताल के बाहर गेट में उसकी और उसके भाई की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गुरूवार को न्यायिक आयोग ने अपने रिपोर्ट यूपी के विधानसभा में पेश की. जिसमें पुलिस को क्लीन चीट दे गई है. आयोग ने रिपोर्ट में बताया है कि घटना अचानक हुई और पुलिस कर्मियों की प्रतिक्रिया तत्काल और सामान्य थी.  इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि  साथ ही कहा है कि, अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पूर्व नियोजित नहीं थी. पुलिस के लिए इस घटना को टालना संभव नहीं था. पुलिस की तरफ से कोई लापरवाही नहीं गई बरती है.

डर के मारे अतीक ने कई बार पतलून की गंदी

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में बताया हे कि रिमांड के दौरान बहुबली  अतीक अहमद ने एक से ज्यादा बार अपनी पतलून गंदी कर ली थी. अतीक और अशरफ को बेचैनी और लगातार सांस लेने में समस्या आ रही थी. पुलिसकर्मी उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा के बारे में चिंतित थे. वह प्रत्येक तीन-चार घंटे के अंतराल पर दोनों से पूछताछ कर रहे थे. एक निजी डॉक्टर को भी थाने में बुलाया गया था. उसने उनकी नियमित चिकित्सा जांच की सलाह दी थी. 

मीडिया के काम पर उठे सवाल

आयोग ने अपनी रिपोर्ट में मीडिया के काम पर सवाल उठाते हुए बताया  कि अतीक और अशरफ की गतिविधियों पर नजर रखने और उनकी बाइट लेने के अपने प्रयास में मीडिया कर्मियों द्वारा किसी आत्मसंयम का परिचय नहीं दिया गया. अतीक और अशरफ ने भी मीडिया को खूब उकसाया. आयोग ने कहा कि अतीक को साबरमती से और अशरफ को बरेली से प्रयागराज लाने तक मीडिया हर मौके पर मौजूद रही और लगातार लाइव कवरेज करती रही.