Uttar Pradesh News: आरएसएस की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक, 25 से 26 अक्टूबर तक मथुरा में होगा मंथन
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार बैठक में देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी। विजयादशमी पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विचारों और संबोधन के महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक उत्तर प्रदेश के मथुरा में होगी। यह बैठक 25 और 26 अक्टूबर को परखम गांव में होनी है। हर साल दिवाली से पहले इन्हीं दिनों यह बैठक होती है। इस बैठक में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, अखिल भारतीय कार्य विभाग प्रमुख समेत सभी सह-सरकार्यवाह और कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़िये -
आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर के अनुसार बैठक में देश के समसामयिक मुद्दों पर चर्चा होगी। विजयादशमी पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के विचारों और संबोधन के महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा होगी। मार्च 2024 में आयोजित अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में निर्धारित वार्षिक योजना की समीक्षा और संघ कार्य के विस्तार पर विचार किया जाएगा।
संगठनात्मक लक्ष्यों को प्राप्त करने पर चर्चा होगी
वर्ष 2025 में आरएसएस अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करेगा। परखम गांव में होने वाली इस बैठक में विजयादशमी 2025 तक इस संबंध में तय किए गए संगठनात्मक लक्ष्यों को हासिल करने पर भी चर्चा होगी। इस बैठक से पहले मंगलवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत नागपुर में 'स्वतंत्रता का स्वराभिषेक' कार्यक्रम में शामिल हुए।
हमें जागना है और देश को जगाना है
अपने संबोधन में मोहन भागवत ने लोगों को जीवन जीने का तरीका बताया। उन्होंने कहा, हमें अच्छा बनना है। हमें देश को अच्छा बनाना है। हमें जागना है और देश को जगाना है। हमारे सामने यही काम है, पढ़ाई इसके लिए है और जिंदगी उसके लिए है। जिंदगी में हार-जीत तो होती रहती है, लेकिन हार-जीत का महत्व नहीं है।