Pakistan के छात्र की 'कंप्यूटर' जैसी लिखावट देख हैरान रह गई टीचर, 13 मिलियन लोग देख चुके ये Viral Video!
वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चे ने कितने कलाकारी के साथ अपनी अपनी आंसर कॉपी में प्रश्नों के जवाब को लिखा है। आंसर पेपर को देखकर पता चलता है कि बच्चा आठवीं का छात्र है। उसने कैलीग्राफी में अपने जवाबों को लिखा है। उसकी कॉपी काफी इंप्रेस करने वाली है। कोई भी एक बार देखने के बाद कॉपी को दोबारा देखना चाहेगा।
स्कूल में कुछ बच्चे टॉप करने तो कुछ बच्चे बैक बैंचर के तौर पर फेमस रहते हैं। लेकिन इस सब से अलग लाजवाब राइटिंग वाले बच्चे पूरे स्कूल में पहचाने जाते हैं। टीचर्स उसका उदाहरण देती हैं, ऐसे ही से भी एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें बच्चे की राइटिंग कम्प्यूटर की राइटिंग लग रही है।
पाकिस्तानी बच्चे की लाजवाब राइटिंग
अच्छी हैंडराइटिंग का एक वीडियो पाकिस्तान से वायरल है। वीडियो में आप देखेंगे कि बच्चे ने कितने कलाकारी के साथ अपनी अपनी आंसर कॉपी में प्रश्नों के जवाब को लिखा है। आंसर पेपर को देखकर पता चलता है कि बच्चा आठवीं का छात्र है। उसने कैलीग्राफी में अपने जवाबों को लिखा है। उसकी कॉपी काफी इंप्रेस करने वाली है। कोई भी एक बार देखने के बाद कॉपी को दोबारा देखना चाहेगा।
बच्चे ने अपनी कॉपी में हेडिंग और आंसर नंबर को भी बड़ी खूबसूरती से हाइलाइट किया है जिससे कॉपी और भी अधिक साफ और खूबसूरत लग रही है। यह वीडियो इंस्टाग्राम के हैंडल zoigram पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'इतना टाइम किसके पास होता है।'
ये भी पढ़ें
13 मिलियन लोग देख चुके वीडियो
इस खास वीडियो को अब तक सोशल मीडिया पर 7 लाख से ज्यादा लाइक्स और 13 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने तो लिखा है- चलता फिरता प्रिंटिंग मशीन लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा है- ऐसा एक बच्चा तो हर क्लास में रहता है। तीसरे ने लिखा है- स्टूडेंट है या प्रिंटर। एक और यूजर ने लिखा है- इसे तो अच्छी हैंडराइटिंग के 10 मार्क्स भी मिल जाएंगे। वैसे आप इस वीडियो को देखकर क्या कहना चाहेंगे? अपनी राय जरूर कमेंट करें।