कल तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी, जानिए राजस्थान से कौन कौन शामिल होगा मोदी ब्रिगेड में
नरेंद्र मोदी कल यानी 9 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं और इसके बाद तैयार होगी मोदी ब्रिगेड. जिसमें कई राज्यों से चुनकर आए नवनिर्वाचित सांसदों को इसमें शामिल किया जाएगा.
नरेंद्र मोदी कल यानी 9 जून को तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं और इसके बाद तैयार होगी मोदी ब्रिगेड. जिसमें कई राज्यों से चुनकर आए नवनिर्वाचित सांसदों को इसमें शामिल किया जाएगा. वहीं अगर बात राजस्थान की करें, तो पिछली सरकार में प्रदेश के कई सांसदों को केंद्रीय कैबिनेट में महत्वपूर्ण पद मिले थे. ऐसे में अब नई सरकार की नई कैबिनेट के लिए प्रदेश से चुन कर आए कई नामों पर मंथन चल रहा है.
बिरला बनेंगे मंत्री !
राजस्थान से चुन कर आए सांसदों में सबसे बड़ा नाम ओम बिरला का है. ओम बिरला का पिछला कार्यकाल लोकसभा स्पीकर के तौर पर काफी शानदार रहा. लेकिन संभावना है कि बिरला को इस बार मंत्री बनाया जाए. ओम बिरला वैश्य वर्ग से आते हैं.
गज्जू बन्ना और अर्जुनराम मेघवाल को लेकर मंथन
मोदी कैबिनेट के पिछले दो कार्यकाल में जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को कैबिनेट में जगह मिली थी. संभावना है कि इस बार फिर इन दोनों को मौका मिले.
ये नाम भी हैं प्रमुख
अलवर के नवनिर्वाचित सांसद भूपेंद्र यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से तीसरी बार के सांसद सीपी जोशी और झालावाड़-बारां से पांचवीं बार के सांसद दुष्यंत सिंह को भी मंत्री पद मिल सकता है.
मोदी कैबिनेट 3.0 का संभावित स्वरूप
आइए जानते हैं कि मोदी कैबिनेट 3.0 के संभावित चेहरे कौन- कौन से हो सकते हैं-
राजनाथ सिंह
अमित शाह
शिवराज सिंह चौहान
ज्योतिरादित्य सिंधिया
नितिन गडकरी
वीरेंद्र खटीक
डॉ महेश शर्मा
फग्गन सिंह कुलस्ते
राधा मोहन दास अग्रवाल
रामवीर सिंह विधूड़ी
एसपी सिंह बघेल
कमलजीत सहरावत
अनुराग ठाकुर
स्मृति ईरानी
पीयूष गोयल
मनोहर लाल खट्टर
मनसुख मंडाविया
राव इंद्रजीत
गिरीराज सिंह
भूपेंद्र यादव
नित्यानंद राय
अर्जुनराम मेघवाल
गजेन्द्र सिंह शेखावत
राजीव प्रताप रुडी
वीडी शर्मा
डॉ जितेन्द्र सिंह
वैजयंत पांडा
अपराजिता सारंगी
शांतनु ठाकुर
सुरेश गोपी
बिप्लव देब
सर्वानंद सोनेवाल
हरदीप पुरी
विजयपाल तोमर
तापिर गाओ
बंडी संजय कुमार
जी किशन रेड्डी
प्रह्लाद जोशी
शोभा करंदजले
पीसी मोहन
नारायण राणे
श्रीपद नाइक
डॉ. भोला सिंह
अनूप वाल्मीकि