Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

सत्ता संभालते हुए भाजपा सरकार ने पूरा किया पहला चुनावी वादा, भगवान श्री जगन्नाथ के भक्तों को दिया तोहफा

ओडिशा में नवनिर्वाचित बीजेपी सरकार ने पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।सरकार का ये फैसला श्रद्धालुओं के लिये किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

सत्ता संभालते हुए भाजपा सरकार ने पूरा किया पहला चुनावी वादा, भगवान श्री जगन्नाथ के भक्तों को दिया तोहफा

ओडिशा में आज का दिन काफी अहम है।ओडिशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर के सभी चारों द्वार को आज से एक बार फिर खोल दिया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं इस दौरान बालासोर से सांसद प्रतापचंद्र सारंगी और अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

भाजपा सरकार ने पूरा किया पहला वादा

पुरी के जगन्नाथ मंदिर के चारों प्रवेश द्वार 13 जून गुरुवार से खुलने का ऐलान ओडिशा सरकार ने 12 जून को लिया है। बता दें कि सुबह मंगला आरीत के दौरान श्रद्धालुओं के लिए आज से चारों द्वार खोले जाएंगे, ताकि मंदिर में अनुशासित रूप से दर्शन किए जा सकें। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक के दौरान ये ऐलान किया इस दौरान उन्होंने बताया कि, 'मंदिर के चारों प्रवेश द्वार पिछले काफी समय से बंद हैं। और चुनाव के दौरान भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में मंदिर के चारों द्वार खोलने का ऐलान किया था।अपने वादे को पूरा करते हुए आज 13 जून को मंगला आरती में मंदिर के चारों खोले जाएंगे।

कोरोना काल से बंद है मंदिर के कपाट

बीजु जनता दल की सरकार ने कोविड-19 महामारी के बाद से मंदिर के चारों द्वार बंद कर रखे थे। श्रद्धालु केवल एक द्वार से ही प्रवेश कर सकते थे और सभी द्वार खोलने की मांग की जा रही थी। माझी ने कहा कि मंदिर के संरक्षण के लिए मंत्रिमंडल ने 500 करोड़ रुपये का एक कोष स्थापित करने का निर्णय लिया है। बुधवार की रात को ही मुख्यमंत्री माझी पुरी के लिए रवाना हो गए थे। रातभर तीर्थनगरी में गुजारने के बाद आज सुबह उनकी मौजूदगी में जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार खोले गए।