Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

हिमाचल प्रदेश में महसूस किये गये भूकंप के झटके, आनन-फानन में घरों से भागे लोग

हिमाचल प्रदेश की धरती एक बार फिर भूकंप से कांप गई।राज्य के कुल्लू में शुक्रवार को तड़के 3.39 बजे पर रिक्टर पैमाने पर 3.0 तीव्रता का भूकंप आया।

हिमाचल प्रदेश में महसूस किये गये भूकंप के झटके, आनन-फानन में घरों से भागे लोग

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये।रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.0 दर्ज की गई। वहीं अभी तक किसी भी जानमाल की सूचना नहीं आई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके शुक्रवार की रात 03.39 को महसूस किए गए। भूकंप विज्ञानी इस तीव्रता के भूकंप को मामूली भूकंप मानते हैं जिससे महत्वपूर्ण संरचनात्मक क्षति होने की संभावना नहीं होती।

जान-माल का नहीं हुआ नुकसान

इस भूकंप से अभी किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, भूकंप आने के बाद लोग दहशत में जरूर आ गए और अपने घरों से बाहर निकल आए।

इससे पहले अप्रैल में आया था भूकंप

इससे पहले इसी साल अप्रैल महीने में भी चंबा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया था कि 4 अप्रैल को रात नौ बजकर 34 मिनट और 32 सेकेंट पर भूंकप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर मापी गई थी।