Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

पीएम मोदी ने दी स्टॉक खरीदने की सलाह, लोगों का डूब गया पैसा, राहुल गांधी ने लगा दी क्लास

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही स्टॉक मार्केट का बुरा हाल हो गया। स्टॉक मार्केट का लंबे समय से क्रैश चल रहा है। शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लाले पड़ गये। अब कांग्रेस ने इन सब का जिम्मेदार पीएम मोदी को बताया है।

पीएम मोदी ने दी स्टॉक खरीदने की सलाह, लोगों का डूब गया पैसा, राहुल गांधी ने लगा दी क्लास

शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों का हाल बुरा है। लोकसभा चुनाव खत्म होते ही शेयर मार्केट में लगातार भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। स्टॉक मार्केट में हो रहे क्रैश को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को जिम्मेदार बताया है। और मोदी पर जमकर निशाना भी साधा है।

स्टॉक मार्केट में डूबा लोगों का पैसा, मोदी जिम्मेदार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बयान देते हुए कहा की की चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री ने शेयर बाजार पर टिप्पणी की थी और कहा कि शेयर बाजार तेजी से आगे जाएगा लोगों को शेयर खरीदना चाहिए।एक जून को मीडिया झूठा एग्जिट पोल जारी करती है। बीजेपी के अंतरिक सर्वे में 220 सीटें आ रही थी, एजेंसियों ने भी 200 से 220 सीटें बताई थी। 3 जून को स्टॉक मार्केट ने सारे रिकॉर्ड तोड़े।"

राहुल गांधी ने की जेपीसी जांच की मांग 

राहुल गांधी ने सवाल पूछा कि, "पीएम मोदी ने जनता को निवेश करने की सलाह आखिर क्यों दी। अमित शाह ने लोगों को शेयर खरीदने के लिए क्यों कहा। क्या बीजेपी और इन विदेशी निवेशकों के बीच कोई संबंध है तो क्या है.... हम इसकी जेपीसी जांच की मांग करते हैं। नरेंद्र मोदी और अमिथ शाह की भूमिक की जांच हो।"

कांग्रेस नेता ने कहा, "ये मामला काफी बड़ा मामला है। ये अडानी से संबंधित है, लेकिन बहुत बड़ा मसला है।इसका सीधा संबंध प्रधानमंत्री से है। बीजेपी के बड़े पदों पर बैठे लोगों ने ये घोटाला किया है। हम जानना चाहते हैं कि उनके और एग्जिट पोल कराने वालों के बीच कोई संबंध था या नहीं। हमें लगता है कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सीधे तौर पर इसमें शामिल हैं इसलिए हम जेपीसी जांच कराना चाहते हैं।राहुल गांधी ने कहा, "इसमें बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं ने रिटेल निवेशकों को ये मैसेज दिया है कि आपको स्टॉक खरीदना चाहिए। उनके पास जानकारी थी कि एग्जिट पोल गलत हैं और बीजेपी को बहुमत नहीं मिलने वाली है, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।राहुल गांधी ने कहा कि 30 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है और सत्ता में बैठे लोगों को फायदा हुआ है। इसलिए हम जेपीसी जांच कराए जाने की मांग करते हैं।"