शपथ ग्रहण के बाद पहली बार इटली पहुंचे पीएम मोदी, मेलोनी ने इस अंदाज में किया स्वागत
जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिये पीएम मोदी इटली पहुंचे। जहां इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी का हाथ जोड़कर स्वागत किया।
इटली के पुगलिया में इन दिनों जी7 देशों का शिखर सम्मेलन हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी समारोह में शामिल होने के लिये इटली पुहंचे। इस दौरान जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी का हाथ जोड़कर स्वागत किया।
मेलोनी ने दी पीएम मोदी को बधाई
इस दौरान पीएम मेलोनी ने प्रधानमंत्री के रूप में लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पीएम को बधाई दी। पीएम मोदी ने जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के निमंत्रण के लिए पीएम मेलोनी को धन्यवाद दिया और शिखर सम्मेलन के सफल समापन के लिए उनकी सराहना व्यक्त की।
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
जी7 आउटरीच शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री मेलोनी के निमंत्रण पर पीएम मोदी शुक्रवार सुबह इटली पहुंचे थे। नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। दोनों के बीच हुई द्विपक्षीय वार्ता को लेकर विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है। इसमें बताया गया है कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रक्षा और सुरक्षा सहयोग पर चर्चा के साथ ही इस साल के आखिर में इतालवी विमानवाहक पोत आईटीएस कैवूर और प्रशिक्षण जहाज आईटीएस वेस्पुची की भारत यात्रा का स्वागत किया।
G7 नेताओं की हुई बैठक
G7 नेताओं की 13 जून को मीटिंग हुई। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, कनाडाई प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल शामिल हुए। इस दौरान उद्घाटन भाषण में वर्ल्ड लीडर्स ने कहा कि वैश्विक दक्षिण को एक स्ट्रॉन्ग मैसेज भेजने के लिए साउथ इटली को G7 समिट के लिए चुना गया है।