ब्यावर में विशाल समर कैंप का आयोजन, लोगों को वृक्षारोपण के लिए किया गया प्रेरित
ब्यावर बंशी भवन में आयोजित अग्रवाल सलेमाबादी पंचायत संस्था और सेवा यतन ब्यावर की ओर से राजकुमार गुप्ता की स्मृति में आयोजित विशाल समर कैंप में विश्व पर्यावरण दिवस ओमप्रकाश गर्ग के अध्यक्षता और आरसी गोयल के मुख्य अतिथि में मनाया गया.
ब्यावर बंशी भवन में आयोजित अग्रवाल सलेमाबादी पंचायत संस्था और सेवा यतन ब्यावर की ओर से राजकुमार गुप्ता की स्मृति में आयोजित विशाल समर कैंप में विश्व पर्यावरण दिवस ओमप्रकाश गर्ग के अध्यक्षता और आरसी गोयल के मुख्य अतिथि में मनाया गया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी डॉक्टर अरुणा गुप्ता, वैद राजेंद्र शर्मा, हेमंत दीक्षित, श्यामसुंदर सिंहल, आलोक गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की.
इस अवसर पर ओम प्रकाश गर्ग ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए सबको मिलजुल कर सामूहिक प्रयास करने चाहिए और अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर हमारे आने वाली भावी पीढ़ी के लिए सुंदर वातावरण का निर्माण करना चाहिए. इस अवसर पर आरसी गोयल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बालिकाओं से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का और देखभाल करने का अनुरोध किया. समारोह में आए हुए सभी बच्चों को तुलसी के पौधे प्रदान कर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया गया.
समर कैंप में एरोबिक विशेषज्ञ बलजीत कौर ने विशेष विधाओं को बच्चों को सीखने का प्रयास किया. इसके साथ-साथ कशिश अग्रवाल कैलीग्राफी, लक्षिता टांक नेल आर्ट, मधु गर्ग आर्ट एंड क्राफ्ट, दिव्या अग्रवाल भरतनाट्यम, राखी शर्मा राजस्थानी डांस, ऋतु अग्रवाल आर्ट ऑफ लिविंग, अनीता गुप्ता ने कुकिंग की क्लास लेकर महिलाओं और बालिकाओं की प्रतिभाओं का प्रोत्साहन और उजागर करने का प्रयास कर रही हैं. आज विमल गुप्ता, दीपक गुप्ता, महेंद्र सलेमाबादी, तरु अग्रवाल ने सेवाएं दीं.
रिपोर्ट- विष्णुदत्त धीमान