मिर्गी का दौरा आने से पटरियों के बीच बेहोश हो कर गिरा युवक, ऊपर से धड़धड़ाती हुई निकली मालगाड़ी
बयाना, शेरगढ़ गांव के पास मिर्गी का दौरा आने पर एक युवक बेहोश होकर पटरियों के बीच गिरा. युवक ऊपर से गुजरी मालगाड़ी, खरोंच भी नहीं आई.
“ जाको राखे साइयां, मार सके ना कोई” ये कहावत तो आप ने हिंदी की किसी किताब या किसी ना किसी से सुनी होगी. लेकिन राजस्थान के बयाना के शेरगढ़ गांव में ये कहावत सच साबित हो गई है. शुक्रवार शाम दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर शेरगढ़ गांव के पास मिर्गी का दौरा पड़ने से एक युवक बेहोश हो कर पटरियों के बीच गिर गया और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. लेकिन युवक के एक खरोच तक आई.
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को उपचार के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद युवक के स्वस्थ के होने पर उसे डिस्जार्च कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार गांव शेरगढ़ निवासी पवन गुर्जर उर्फ मोनू (24) शुक्रवार शाम करीब 4 बजे बयाना की तरफ रेलवे पटरियों से होते हुए आ रहा था. जहां उसे मर्गी का दौरा आया और वह बेहोश होकर पटरियों के बीच गिर गया. जिसके बाद हिण्डौन की तरफ से आ रही मालगाड़ी युवक के ऊपर से गुजर गई. लेकिन युवक के शरीर में मामूली खरोंच तक नहीं आई. युवक के परिजनों ने बताया कि उसे दो दिन पूर्व भरतपुर आरबीएम अस्पताल में मिर्गी के ईलाज के लिए दिखाकर लाए थे.
रिपोर्ट- वैभव शुक्ला