Trendingट्रेंडिंग
वेब स्टोरी

Trending Web Stories और देखें
वेब स्टोरी

Alwar News: 10 दिन बाद भी गुमशुदा व्यापारी का नहीं मिला सुराग, व्यापार समिति प्रतिनिधि मंडल ने चिंता जाहिर की

अलवर चर्च रोड से 10 दिन पहले एक व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. वहीं 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक गुमशुदा व्यापारी का कोई सुराग नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि व्यापारी दुकान को खुला छोड़कर कहीं चले गए.

Alwar News: 10 दिन बाद भी गुमशुदा व्यापारी का नहीं मिला सुराग, व्यापार समिति प्रतिनिधि मंडल ने चिंता जाहिर की

अलवर चर्च रोड से 10 दिन पहले एक व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया था. वहीं 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक गुमशुदा व्यापारी का कोई सुराग नहीं लगा है. बताया जा रहा है कि व्यापारी दुकान को खुला छोड़कर कहीं चले गए.

वन मंत्री संजय शर्मा से मिलेंगे व्यापारी

वहीं व्यापारियों ने मामले को लेकर कोतवाल से मुलाकात की है और अब वन मंत्री संजय शर्मा से भी मिलेंगे. चर्च रोड बाजार के फर्नीचर व्यपारी की बरामदगी को व्यापार समिति प्रतिनिधि मंडल ने चिंता जाहिर की है. बता दें कि चिम्मन लाल सैनी की चर्च रोड पर फर्नीचर की दुकान है. जो 20 जून को सुबह 8.30 बजे दुकान पर आया था. दुकान भी खोली ली थी. लेकिन उसके बाद दोपहर करीब 12 बजे परिजनों ने फोन किया लेकिन नहीं मिला. तब पता किया तो मालूम चला कि दुकान खाली है,लेकिन चिम्मलाल नहीं हैं. उनको फोन बंद मिला. उसके बाद से कोई पता नहीं चला है.

पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

आसपास के लोगों का कहना है कि दुकान खोलने के बाद व्यापारी बाजार के बीच से गायब हुए हैं. वहीं अब तक पुलिस मामले में कोई ठोस सबूत नहीं जुटा सकी है. ताकि परिवारजनों को राहत मिल सके.

परिजनों ने एक परिवार पार जताया शक

वहीं व्यापारी के बेटे नितेश सैनी ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करा रखी है. व्यापारी के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसके पिता को अलवर शहर से ही एक महिला और उसका पति परेशान करते थे. आरोपी परिवार भी फरार है.कोतवाल के पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में हरीश बांगा, मंनोज गुप्ता, हितेश शर्मा राजेंश हथिरामणि, नितेश शर्मा व दिनेश अग्रवाल सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे.

रिपोर्ट - सुधीर पाल