भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, अब घर बैठे सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी ये गजब सुविधा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा युद्ध स्तर पर काम करने में जुटे हुए हैं। भजनलाल सरकार लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है।इसी कड़ी में सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिये भी बड़ा फैसला लिया है। अब घर बैठे ही सरकारी कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को गजब सुविधा मिलने जा रही है।
राजस्थान। लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होते ही प्रदेश की भजनलाल सरकार युद्ध स्तर पर अपने कामों में जुट गई है। यही वजह है कि लगातार मुख्यमंत्री कार्यालय में अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठकों का दौर जारी है। इसी कड़ी में सीएम भजनलाल शर्मा ने अब सरकारी और रिटायर्ड कर्मचारियों के लिये भी बड़ा फैसला लिया है।
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी कौन सी सुविधा
एक सरकारी बयान के मुताबिक, '' राज्य सरकार राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) के अंतर्गत राजस्थान राज्य सहकारी उपभोक्ता संघ के माध्यम से कर्मचारियों-पेंशनभोगियों को दवाइयों की होम डिलिवरी करेगी।'' यह काम जल्द ही पायलट परियोजना के आधार पर शुरू किया जाएगा।
कर्मचारियों के लिये ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध
सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में बजट घोषणा 2024-25 (लेखा-अनुदान), सौ दिवसीय कार्य योजना एवं उनके द्वारा की गई घोषणाओं की क्रियान्विति पर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सुशासन का मॉडल स्थापित करके आमजन की सेवा करना राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय है।
सीएम ने की लाडली योजना की समीक्षा
भजनलाल शर्मा ने कहा कि घोषणाओं से संबंधित कार्य किसी भी स्तर पर लंबित न रहें।संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाए। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग की लाडली सुरक्षा योजना की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि बालिकाओं-महिलाओं की सुरक्षा राज्य सरकार का प्रमुख ध्येय है।
सुरक्षा के मामले में राजस्थान बनेगा नंबर एक
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत प्रदेशभर में सार्वजनिक स्थलों, बालिका छात्रावासों और नारी निकेतनों पर प्राथमिकता से सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। अब तक 11 हजार 570 कैमरे लगाए भी जा चुके हैं। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।