दूसरे चरण के मतदान को लेकर एक्टिव दिखे सीएम भजनलाल, कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक
डूंगरपुर, राजस्थान के दूसरे चरण के मतदान के लिए 48 घंटे से भी कम का समय बचा है. लोगों लुभाने के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही है. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल डूंगरपुर के दौरे पर पहुंचे.
राजस्थान के दूसरे चरण के मतदान के लिए 48 घंटे से भी कम का समय बचा है. लोगों लुभाने के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत लगा रही है. इसी कड़ी में सीएम भजनलाल डूंगरपुर के दौरे पर पहुंचे.
दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा एक्शन मोड में दिखाई दिए. डूंगरपुर के दौरे के दौरना सीएम ने शिव पैलेस में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए फीडबैक लिया.
डूंगरपुर में युवा नेताओं से मिले सीएम
सीएम भजनलाल देर रात डूंगरपुर के दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने बीजेपी के प्रमुख नेताओं, युवाओं और अल्पसंख्यक वर्ग के नेताओं से मुलाकात की और बात कर के राजनीतिक हाल को जानने की कोशिश की. साथ ही सांसद कनकमल कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकर डेचा समेत भाजपा के अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की.
चुनाव को लेकर सभी विधानसभा पर लिया फीडबैक
राजस्थान कर्मचारी संयुक्त महासंघ, विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सीएम से मुलाकात करते हुए उनका स्वागत किया और मांगों के संबंध में आश्वासन भी दिया. इसके बाद सीएम बाय रोड दोवड़ा हवाई पट्टी के लिए रवाना हुए.
प्रतापगढ़ रवाना हुए सीएम भजनलाल
राजस्थान में बीजेपी के 25 में से 25 सीट जीतने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आगे बढ़ सीएम भजनलाल आज डूंगरपुर से प्रतापगढ़ के दो दिवसीय दौरे के लिए रवानी हुए. प्रतापगढ़ में सीएम भजनलाल चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.