जिला कलेक्टर ने अटरू उपखंड क्षेत्र में जलापूर्ति का किया औचक निरीक्षण, पीएचईडी अधिकारियों को निर्देशित किया
बारां, जिले के कलेक्टर ने अटरू उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल और विद्युत व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने मौके से जांच के लिए सैंपल भी भरवाए.
राजस्थान में पानी किल्लत और बिजली संकट के बीच बारां जिले में शुक्रवार को जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने अटरू उपखंड के ग्रामीण क्षेत्र पहुंचकर आमजन के लिए हो रही पेयजल और विद्युत आपूर्ति व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और जांच के लिए पानी के सैंपल भरवाए.
जिला कलेक्टर ने सुबह अचनाक अटरू कस्बे में जा कर पानी की सप्लाई का जायजा लिया. कलेक्टर ने गांव दड़ा, बलदेवपुरा में पानी के टैंकरों से की जा रही सप्लाई, शेरगढ़ में पानी के टैंकरों से की जा रही सप्लाई, शेरगढ़ में पीएचईडी वॉटर हाउस और गांव दड़ा के उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा घरों में जाकर आमजन से पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी ली. जिला कलेक्टर ने आमजन से पूछा कि पेयजल आपूर्ति में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है? पानी साफ आ रहा है या नहीं?
मौके पर जिला कलेक्टर द्वारा रासायनिक और जीवाणु जांच के लिए पानी के सैंपल भरवाए गए. इस दौरान जिला कलेक्टर ने पीएचईडी अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को पेयजल की निर्बाध आपूर्ति होनी चाहिए. शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी के लिए समस्या नहीं हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. पेयजल के लिए कोई परेशान नहीं होना चाहिए.
रिपोर्ट- सुमरन सिंह